दिल्ली: स्टीफंस कॉलेज में चर्च के गेट पर लिखा मंदिर यहीं बनेगा

inflammatory quotes written on St Stephens college chapel door
दिल्ली: स्टीफंस कॉलेज में चर्च के गेट पर लिखा मंदिर यहीं बनेगा
दिल्ली: स्टीफंस कॉलेज में चर्च के गेट पर लिखा मंदिर यहीं बनेगा

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली यूनिवर्सिटी में भी शरारती तत्वों ने मंदिर, मस्जिद और चर्च को लेकर स्लोगन लिखकर लोगों को भड़काने की कोशिश की। दिल्ली यूनिवर्सिटी के सेंट स्टीफंस कॉलेज में बने चर्च (चैपल गेट) के दरवाजे पर "मंदिर यहीं बनेगा" लिखा पाया गया है। खबर है कि चैपल के बाहर लगे क्रॉस को भी नुकसान पहुंचाया गया है।

 

क्रास पर लिखा मिला- मैं नरक जा रहा हूं

अराजक तत्वों ने पवित्र क्रास पर भी ओम लिखकर मैं नरक जा रहा हूं स्लोगन लिखा है। कॉलेज प्रशासन ने शनिवार को चैपल के दरवाजे पर और पवित्र क्रॉस पर स्लोगन लिखा देखा। कॉलेज प्रशासन का कहना है कि जांच की जा रही हैं कि ये लिखने की हरकत किसने की है। जिसके लिए सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे हैं।    

 

शुक्रवार शाम को छात्रों ने देखा स्लोगन

छात्रों ने शुक्रवार देर शाम चैपल के गेट पर स्लोगन लिखा देखा था जिसे शनिवार दोपहर तक हटाया नहीं गया था। दिल्ली यूनिवर्सिटी स्टूडेंट्स यूनियन (DUSU) के अध्यक्ष रॉकी तुसीद ने चिंता जाहिर करते हुए इस मुद्दे को संबंधित अधिकारियों के सामने रखने की बात कही है। उन्होंने कहा ऐसी हरकतों से छात्रों को धर्म के आधार पर बांटने का प्रयास किया जा रहा है। ऐसी ही घटना यूपी के अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी में भी हो रही है। यहां भी वही चीज दोहराई जा रही है। बता दे कि AMU में मोहम्मद अली जिन्ना के 80 साल पुरानी फोटो को लेकर विवाद चल रहा है।

 

ABVP और NSUI ने की निंदा

ABVP और NSUI छात्र संगठनों ने कॉलेज के अंदर ऐसी घटना की निंदा की है। NSUI ने इस संबंध में बयान जारी किया है। NSUI के मीडिया इंचार्ज नीरज मिश्रा ने कहा सेंट स्टीफेंस कॉलेज शिक्षा के क्षेत्र में एक चमकता सितारा है। जो छात्रों को हाई क्वालिटी की शिक्षा देता है। इतना ही नहीं यह कॉलेज छात्रों को शिक्षा के साथ ही एक सकारात्मक नजरिया भी देता है। ये घटना बेहद निंदनीय है। दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जानी चाहिए। वहीं ABVP ने भी कार्रवाई की मांग की है।  ABVP के दिल्ली स्टेट सेक्रेटरी भारत कुमार ने कहा इस हरकत के लिए जो भी जिम्मेदार है उसके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। 

 

मकबरे को कर दिया गया था भगवा

इसका मामले के दो दिन पहले दिल्ली में सफदरजंग एंक्लेव इलाके में स्थित हुमायूंपुर गांव में भी ऐसी ही हरकत की गई थी। वहां तुगलक कालीन गुंबदनुमा मकबरे को भगवा और सफेद रंग से रंग दिया गया था। जिसके बाद यहां पर विवाद शुरू हो गया। बता दें कि दिल्ली सरकार ने इस मकबरे को स्मारक का दर्जा दिया था। पुरातत्व विभाग के सिटिजन चार्टर के अनुसार किसी स्मारक की मूल संरचना में कोई बदलाव नहीं किया जा सकता है। 

 

AMU में जिन्ना की तस्वीर पर विवाद

अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी (AMU) में पाकिस्तान के पहले प्रधानमंत्री मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर लगे होने पर बवाल मचा था। यूनिवर्सिटी कैंपस के आसपास हिंदूवादी संगठनों ने जिन्ना की तस्वीर हटाने के लिए प्रदर्शन किया था। हालांकि कुछ देर के लिए तस्वीर हटाई भी गई थी लेकिन इसे फिर कैम्पस में लगा दिया गया था। हालांकि AMU प्रशासन का कहना था कि तस्वीर को हटाया ही नहीं गया था, इसे साफ-सफाई के लिए कुछ देर उतारा गया था। बता दें कि मोहम्मद अली जिन्ना की तस्वीर यूनिवर्सिटी में छात्र संघ के यूनियन हॉल में लगी हुई है। 1938 में यहां जिन्ना को छात्र संघ ने आजीवन सदस्यता प्रदान की थी। तभी से यूनिवर्सिटी में जिन्ना की तस्वीर लगी हुई है।

Created On :   6 May 2018 7:37 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story