खरीदी केंद्रों पर सक्रिय बिचौलिए !

Intermediaries Active in the shopping center!
खरीदी केंद्रों पर सक्रिय बिचौलिए !
खरीदी केंद्रों पर सक्रिय बिचौलिए !

डिजिटल डेस्क,कटनी। उड़द और मूंग की खरीदी के लिए बनाए गए खरीदी केंद्रों में बिचौलिए सक्रिय नजर आ रहे हैं। पिछले एक पखवाड़े से खरीदी केंद्रों पर बार-बार वहीं लोग पहुंच रहे हैं जो गांवों में किसानों से कम दाम पर अनाज खरीदते हैं।

दरअसल किसानों के नाम की जमीनों में उड़द और मूंग की बुआई दर्शाकर पटवारी और एडीओ से सर्टिफाइड कराकर रोजाना बिचौलिए खरीदी केंद्रों पर पहुंच रहे हैं। इस कारण उड़द और मूंग की आवक में कमी आने की बजाय लगातार इजाफा हो रहा है। गौरतलब है कि शुरूआती दौर में किसानों की उड़द और मूंग की बिकवाली हुई, लेकिन इसी दौरान गांव-गांव में बिचौलिए सक्रिय हुए और किसानों से उनकी जरूरतों के मद्देनजर कम दामों में उड़द और मूंग की खरीद ली। अब अपनी निजी बंजर भूमि में उड़द, मूंग की पैदावार दिखाने के साथ ही जरूरतमंद किसानों की जमीनों पर भी उपज दिखाने का खेल खेला जा रहा है।

अधिकारियों की मिलीभगत
इस पूरी धांधली में पटवारी और एडीओ की मिलीभगत साफ तौर पर सामने आने लगी है। खरीदी केंद्र में उड़द मूंग पहुंचने और दस्तावेज दुरूस्त होने के कारण खरीदी करना मजबूरी बनती जा रही है। मंडी परिसर में उड़द और मूंग की भारी मात्रा जमा हो चुकी है। सस्ते में अनाज की खरीदी के बाद 5 हजार रूपए प्रति क्विंटल के दाम से उड़द और 5225 रूपए प्रति क्विंटल के दाम पर मूंग की बिकवाली में बिचौलिए करीब 500 से 700 रूपए प्रति क्विंटल का मुनाफा काट रहे हैं।

वहीं पूरे मामले में जिला विपणन अधिकारी एनएस ध्रुव का कहना है कि खरीदी केंद्र में शासन के निर्धारित मापदण्डों और नियमों के तहत मूंग व उड़द की खरीदी की जा रही है। किसानों के बुआई संबंधी दस्तावेज देखने व नेफिड के सर्वेयर के क्वॉलिटी चैक करने के बाद ही मूंग और उड़द का उपार्जन हो रहा है। राशि संबंधित किसानों के खाते में ही भेजी जाएगी।

 

Created On :   24 July 2017 8:47 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story