बांग्लादेश के पूर्व सैन्य अधिकारी की मौत मामले में जांच टीम 7 दिनों में देगी रिपोर्ट

Investigation team will report in 7 days in the death of former Bangladesh officer
बांग्लादेश के पूर्व सैन्य अधिकारी की मौत मामले में जांच टीम 7 दिनों में देगी रिपोर्ट
बांग्लादेश के पूर्व सैन्य अधिकारी की मौत मामले में जांच टीम 7 दिनों में देगी रिपोर्ट

ढाका, 5 अगस्त (आईएएनएस)। बांग्लादेश के सेवानिवृत्त सैन्य अधिकारी सिन्हा मो. राशिद खान की हत्या की जांच के लिए गठित जांच समिति सात दिनों के भीतर अपनी रिपोर्ट देगी। खान पिछले महीने टेकनाफ में मरीन ड्राइव रोड पर हुई कथित पुलिस गोलीबारी में मारे गए थे।

जांच समिति के प्रमुख और चटगांव के अतिरिक्त प्रभागीय आयुक्त मिजानुर रहमान ने कहा कि समिति बांग्लादेश के गृह मंत्रालय द्वारा निर्धारित सात कार्य दिवसों के भीतर जांच रिपोर्ट प्रस्तुत करेगी।

समिति का गठन रविवार को गृह मंत्रालय द्वारा किया गया था। टीम की पहली बैठक मंगलवार सुबह कॉक्स बाजार सर्किट हाउस में आयोजित की गई थी।

रहमान ने कहा, सात घंटे की लंबी बैठक के दौरान जांच टीम के सदस्यों ने घटना पर विस्तार से चर्चा की। इसके अलावा, जांच टीम की विशिष्ट कार्य योजना और गतिविधियों को भी चाक-चौबंद किया गया है।

उन्होंने कहा, जांच टीम पहले घटनास्थल का निरीक्षण करेगी। वे चश्मदीदों सहित लोगों से भी पूछताछ करेंगे।

Created On :   5 Aug 2020 5:01 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story