ISSF वर्ल्ड कप: शहजर रिजवी ने गोल्ड जीत बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

ISSF World Cup: Shooter Debutant Shahzar Rizvi wins gold
ISSF वर्ल्ड कप: शहजर रिजवी ने गोल्ड जीत बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड
ISSF वर्ल्ड कप: शहजर रिजवी ने गोल्ड जीत बनाया वर्ल्ड रिकॉर्ड

डिजिटल डेस्क,दिल्ली। मैक्सिको के ग्वादलहारा में आयोजित शूटिंग वर्ल्ड कप में भारतीय शूटर शहजर रिजवी ने गोल्ड मेडल जीत लिया है। इसी जीत के साथ उन्होंने वर्ल्ड रिकॉर्ड भी बना दिया है। वहीं शूटर जीतू राय ने भी 219 अंक हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इस शूटिंग वर्ल्ड कप के पहले दिन भारत की झोली में 3 पदक 1 गोल्ड और 2 कांस्य आए।

 

 

 

गौरतलब है कि ISSF वर्ल्ड कप की इस पहली प्रतिस्पर्धा के फाइनल राउंड में भारत के तीन शूटर्स ने क्वॉलिफाइ किया। मैक्सिको के ग्वादलहारा में हुए इस इंवेंट में 10 मीटर शूटिंग प्रतिस्पर्धा में रिजवी ने गोल्ड पर निशाना साधा। इसके साथ ही वर्ल्ड रिकॉर्ड अपने नाम किया। शूटआउट में रिजवी ने रेकॉर्ड 242.3 पॉइंट हासिल कर जर्मनी के क्रिश्चियन रिट्ज (239.7) को हराया। वहीं जीतू राय ने 219 अंक हासिल कर ब्रॉन्ज मेडल अपने नाम किया। इसके साथ भी भारतीय खिलाड़ी ओम प्रकाश मिथरवाल 198.4 पॉइंट हासिलकर चौथे स्थान पर कब्जा जमाया। बता दें कि इस इवेंट में 579 पॉइंट्स के साथ रिजवी भारत की ओर से सबसे ज्यादा पॉइंट हासिल करने वाले खिलाड़ी रहे। साथ ही कॉम्पिटिशन में वे दुनिया के 8 टॉप खिलाड़ियों में वह दूसरे स्थान पर रहे। 

 

 

महिला खिलाड़ियों ने दिखाया दम

वहीं इस इवेंट के फाइनल 8 में 3 भारतीय महिला शूटरों ने भी क्वॉलिफाई किया था। महिलाओं की 10 मीटर एयर राइफल शूटिंग प्रतिस्पर्धा में भारत की स्टार शूटर मेहुली घोष ने कांस्य पदक जीता। वहीं अंजूम मुदगिल 208.6 पॉइंट के साथ चौथे और 144.1 पॉइंट के साथ अपूर्वी चंदेला 7वें स्थान पर रहीं।

 

 

Created On :   4 March 2018 7:43 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story