CCD मालिक के ठिकानों पर छापा, 650 करोड़ की ब्लैक मनी का खुलासा

IT department seized in CCD, reveals black money of 650 crores
CCD मालिक के ठिकानों पर छापा, 650 करोड़ की ब्लैक मनी का खुलासा
CCD मालिक के ठिकानों पर छापा, 650 करोड़ की ब्लैक मनी का खुलासा

डिजिटल डेस्क,बैंगलुरू। पूर्व केंद्रीय मंत्री और वर्तमान में बीजेपी के नेता एसएम कृष्‍णा के दामाद और रिटेल चेन कैफे कॉफी डे (CCD) के मालिक वीजी सिद्धार्थ के ठिकानों पर IT ने छापेमारी की। IT की इस कार्रवाई में 650 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी का खुलासा हुआ है।

IT ने गुरूवार को छापामार कार्रवाई की थी। IT ने वीजी सिद्धार्थ के ऑफिस और घर में कर चोरी के मामले में तलाशी ली और अन्य ठिकानों पर भी छापा मारा। लेकिन रविवार को इस मामले में संपत्ति का खुलासा हुआ। IT अधिकारी ने बताया कि सुबह आठ बजे छापेमारी शुरू हुई।

IT ने रविवार को CCD की समूह की कई कंपनियों पर छापेमारी की। इस कंपनी की स्थापना चिकमंगलूर में जन्मे बिजनेसमैन वीजी सिद्धार्थ ने की थी। IT ने छापेमारी में 650 करोड़ रुपए की ब्लैक मनी का खुलासा किया है। ये आकड़ा बढ़ने की उम्मीद है क्योंकि बरामद दस्तावेजों की जांच की जानी बाकी है। कंपनी के संचालक वीजी सिद्धार्थ टूरिज्म, आईटी और अन्य क्षेत्रों के कारोबार से भी जुड़े हुए हैं। इस मामले में नियमों के उल्लंघन की बातें सामने आई हैं और इससे संबंधित पुख्ता सबूत भी मिले हैं। 

बेंगलुरु के अलावा मुंबई, चेन्नई और चिकमंगलूर शहरों में 20 से ज्यादा जगहों पर ये छापे मारे गए थे। देशभर में सीसीडी के 1640 से ज्यादा आउटलेट, 31000 से अधिक वेंडिग मशीन और 12000 से अधिक कॉरपोरेट खाते हैं। वर्ष 1993 में बेंगलुरु में एक आउटलेट से शुरुआत हुई थी।

कौन हैं एसएम कृष्णा ?

वीजी सिद्धार्थ कर्नाटक के पूर्व मुख्यमंत्री एस. एम. कृष्णा के दामाद हैं। चेन्नई में कृष्णा परिवार से जुड़ी कंपनी स्किल लॉजिस्टिक प्राइवेट लिमिटेड में भी तलाशी की गई है। बता दें कि 46 वर्ष कांग्रेस में बिताने के बाद एसएम कृष्णा ने इस वर्ष मार्च महीने में बीजेपी से जुड़े थे। कृष्णा यूपीए सरकार में बतौर विदेश मंत्री भी अपनी सेवाएं दे चुके हैं। इसके अलावा उन्होंने महाराष्ट्र के राज्यपाल के रूप में भी काम किया था।

Created On :   25 Sept 2017 2:58 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story