जम्मू-कश्मीर : डीडीसी के फेज 3 के लिए सुबह 11 बजे तक 25.58 प्रतिशत मतदान
- जम्मू-कश्मीर : डीडीसी के फेज 3 के लिए सुबह 11 बजे तक 25.58 प्रतिशत मतदान
जम्मू, 4 दिसंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के जिला विकास परिषद (डीडीसी) के लिए शुक्रवार को तीसरे चरण के लिए हो रहे मतदान में सुबह 11 बजे तक 25.58 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
राज्य निर्वाचन आयुक्त के कार्यालय की ओर से जारी आंकड़ों के अनुसार, सुबह 11 बजे तक कश्मीर डिवीजन के अंतर्गत, कुपवाड़ा में मतदान 15.90 प्रतिशत, बांदीपोरा में 32.36 प्रतिशत, बारामूला में 12.63 प्रतिशत, गांदरबल में 7.38 प्रतिशत, बडगाम में 28.11 प्रतिशत, पुलवामा में 5.43 प्रतिशत दर्ज किया गया, शोपियां में 10.09 प्रतिशत, कुलगाम 41.60 प्रतिशत और अनंतनाग 7.65 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
इसी तरह, जम्मू डिवीजन में, सुबह 11 बजे तक किश्तवाड़ में 35.03 प्रतिशत, डोडा में 28.28 प्रतिशत, रामबन 35.30 प्रतिशत, रियासी 39.24 प्रतिशत, कठुआ 31.66 प्रतिशत, सांबा 39.85 प्रतिशत, जम्मू 39.31 प्रतिशत, राजौरी 43.83 प्रतिशत और पुंछ में 35.22 प्रतिशत मतदान दर्ज किया है।
इस प्रकार सुबह 11:00 बजे तक कश्मीर डिवीजन में कुल मतदान प्रतिशत 13.64 तो जम्मू डिवीजन 37.17 प्रतिशत मतदान दर्ज किया गया।
डीडीसी चुनाव के तीसरे चरण में, 33 निर्वाचन क्षेत्रों में मतदान हो रहे हैं, जिसमें कश्मीर डिवीजन से 16 और जम्मू डिवीजन से 17 निर्वाचन क्षेत्र शामिल हैं।
आरएचए/एएनएम
Created On :   4 Dec 2020 3:30 PM IST