जम्मू-कश्मीर सरकार ने उमर अब्दुल्ला के नजरबंदी आदेश को रद्द कर दिया

Jammu and Kashmir government revokes Omar Abdullahs detention order
जम्मू-कश्मीर सरकार ने उमर अब्दुल्ला के नजरबंदी आदेश को रद्द कर दिया
जम्मू-कश्मीर सरकार ने उमर अब्दुल्ला के नजरबंदी आदेश को रद्द कर दिया
हाईलाइट
  • जम्मू-कश्मीर सरकार ने उमर अब्दुल्ला के नजरबंदी आदेश को रद्द कर दिया

श्रीनगर, 24 मार्च (आईएएनएस)। जम्मू-कश्मीर सरकार ने मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के सार्वजनिक सुरक्षा अधिनियम (पीएसए) के तहत चल रही नजरबंदी के आदेश को रद्द कर दिया है।

जम्मू-कश्मीर सरकार के प्रवक्ता रोहित कंसल ने कहा कि पूर्व मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला के पीएसए नजरबंदी आदेश को निरस्त कर दिया गया है।

सूत्रों ने कहा कि उमर अब्दुल्ला अब श्रीनगर में हरि निवास जलवायु को छोड़ देंगे। अब्दुल्ला वहां 5 अगस्त, 2019 से नजरबंदी में रह रहे हैं।

नेशनल कॉन्फ्रेंस के सूत्रों ने कहा, वह शीघ्र ही गुपकर रोड स्थित अपने निवास पर पहुंचेंगे, लेकिन कोविड-19 लॉकडाउन को ध्यान में रखते हुए, किसी को भी उमर साहब से मिलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।

ऐसे हालातों में उमर के अपनी रिहाई के बाद मीडिया को संबोधित करने की भी संभावना नहीं है।

बता दें कि उमर की रिहाई से कुछ दिन पहले ही उनके पिता और पूर्व मुख्यमंत्री फारूक अब्दुल्ला की भी रिहाई हुई थी।

उमर की बहन सारा पायलट द्वारा दायर एक याचिका पर सुप्रीम कोर्ट ने कहा था कि जम्मू-कश्मीर सरकार को यह स्पष्ट करना चाहिए कि क्या वे जल्द ही उमर अब्दुल्ला को रिहा करने का इरादा रखते हैं या नहीं।

अब केवल एक पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती नजरबंद हैं। सूत्रों ने बताया कि इस सप्ताह के अंत तक उनकी भी रिहाई की संभावना है।

Created On :   24 March 2020 12:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story