जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में घायल जवान शहीद, एक और जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम

जम्मू-कश्मीर: आतंकी हमले में घायल जवान शहीद, एक और जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
हाईलाइट
  • इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।
  • पत्थरबाजी का निशाना बने एक अन्य जवान ने इलाज के दौरान तोड़ा दम
  • सेना के जवानों पर आतंकी हमला
  • एक जवान शहीद

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्‍मू-कश्‍मीर के नौगाम में आतंकियों ने देर रात CISF के जवान पर ग्रेनेड से हमला कर दिया। इस हमले में एक ASI राजेश कुमार शहीद हो गए। हमला नौगाम के एक पावर ग्रिड प्‍लांट के बाहर किए गया था। हमले के बाद सुरक्षा बलों ने इलाके में घेराबंदी कर दी। इससे पहले 25 अक्टूबर को ही सुरक्षाबलों के एक्शन के बाद आतंकियों ने सेना के एक सीमा सड़क संगठन (BRO)के कैंप हमला कर दिया था। दक्षिणी कश्मीर में त्राल में सेना के कैंप पर हुए इस हमले में सेना का एक जवान शहीद हो गया था और एक जवान गंभीर रूप से घायल हुआ था। इस हमले की जिम्मेदारी आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने ली थी।

 


रक्षा मंत्रालय के प्रवक्ता कर्नल राजेश कालिया ने बताया कि जब दस्ता अनंतनाग बाइपास से शाम छह बजे गुजर रहा था, कुछ युवकों ने वाहन पर पथराव किया। पत्थर राजेंद्र सिंह के सर पर लगा। उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया, लेकिन डॉक्टर उनकी जान नहीं बचा सके। बता दें कि जवान राजेंद्र सिंह उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बेदाना गांव के रहने वाले थे और 2016 में सेना में शामिल हुए थे। शुक्रवार को बारामूला जिले के सोपोर में मुठभेड़ में एक जवान शहीद हो गया था, जबकि दो आतंकवादी मारे गए थे। शहीद जवान की पहचान बृजेश कुमार के रूप में हुई।

 

 

 

Created On :   27 Oct 2018 11:08 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story