जम्मू-कश्मीर : तेंदुए ने 40 भेड़ों, बकरियों की जान ली
By - Bhaskar Hindi |6 Nov 2020 12:30 PM IST
जम्मू-कश्मीर : तेंदुए ने 40 भेड़ों, बकरियों की जान ली
हाईलाइट
- जम्मू-कश्मीर : तेंदुए ने 40 भेड़ों
- बकरियों की जान ली
जम्मू, 6 नवंबर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के रामबन जिले के एक गांव में रात भर हुए हमले में तेंदुए ने 40 भेड़ों और बकरियों को मार डाला।
इसकी जानकारी वन्यजीव संरक्षण विभाग के अधिकारी ने शुक्रवार को दी।
यह घटना गुरूवार की रात गूल तहसील के गुंडिगाग्रा गांव में घटी।
अधिकारी ने कहा, इस हमले में हुए क्षति का आकलन करने के लिए एक विभागीय टीम गांव में पहुंच गई है।
वन्यजीव संरक्षण कानूनों के तहत तेंदुए को मारना दंडनीय अपराध है।
एवाईवी/जेएनएस
Created On :   6 Nov 2020 6:00 PM IST
Tags
Next Story