जम्मू कश्मीर: सोपोर में लश्कर का बड़ा आतंकी आसिफ एनकाउंटर में ढेर
- आतंकी आसिफ ने हाल ही में एक फल व्यापारी के परिवार के तीन सदस्यों पर गोलीबारी की थी
डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। जम्मू कश्मीर में सुरक्षा बलों को बड़ी कामयाबी मिली है। बुधवार को सोपोर में मुठभेड़ के दौरान लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा आतंकवादी आसिफ मारा गया है। आतंकी आसिफ ने हाल ही में एक फल व्यापारी के परिवार पर गोलीबारी की थी, जिसमें तीन सदस्य घायल हो गए थे। जख्मी लोगों में असमा जन नाम की एक लड़की भी थी। इसके साथ ही अस्थाई मजदूर शफी आलम पर सोपोर में गोलीबारी करने के लिए भी यह आतंकी जिम्मेदार था।
Jammu Kashmir: The LeT terrorist Asif was responsible for recent shootout and injuries to three family members of a fruit trader in Sopore. The injured also included a young girl Asma Jan. He was also responsible for shooting at a migrant labour Shafi Alam in Sopore https://t.co/6r8r7RuvJE
— ANI (@ANI) September 11, 2019
जम्मू कश्मीर के डीजीपी दिलबाग सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, लश्कर के आसिफ ने सोपोर में काफी आतंक का माहौल फैला रखा था, इस आतंकी के खात्मे से आतंकियों को जबाव मिला है। यह आतंकी पिछले एक महीने से काफी ऐक्टिव था। उसने ग्राउंड वर्कर तैनात कर रखे थे और नागरिकों को पोस्टर आदि लगाकर धमकाता रहता था। एक प्रवासी मजदूर पर गोली चलाई थी, आतंकी आसिफ ने 4 साल की बच्ची पर भी गोली चलाई थी।
JK DGP Dilbag Singh: Today morning on specific information, nakas were laid. He (Asif) was challenged to stop but he didn"t. He threw grenade at our parties in which 2 of our police personnel were injured; they are out of danger. https://t.co/gN11vvA7Pb
— ANI (@ANI) September 11, 2019
डीजीपी ने बताया, बुधवार सुबह, खास सूचना पर नाका लगाए गए, उसे रुकने के लिए कहा गया लेकिन वह नहीं रुका। उसने ग्रेनेड फेंका जिसके चलते हमारे दो जवान जख्मी हो गए, वे अब खतरे से बाहर हैं। डीजीपी ने कहा, सोशल मीडिया पर प्रोपगैंडा न फैले इसलिए सख्ती से यहां कुछ धाराएं लगाई गई थीं लेकिन हालात धीरे-धीरे सामान्य हो रहे हैं और हम सख्ती को कम कर रहे हैं।
JK DGP, Dilbag Singh: All 10 districts of Jammu have become entirely normal, all school, colleges, offices are open. Leh Kargil are also normal, there is no restriction of any kind there. More than 90% areas are free of restrictions, 100% telephone exchanges are working now. pic.twitter.com/7jI0ps2Nd7
— ANI (@ANI) September 11, 2019
इससे पहले सोमवार को सोपोर में सेना और पुलिस ने लश्कर-ए-तैयबा का बड़ा मॉड्यूल ध्वस्त कर आठ आतंकियों को गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार किए गए आतंकियों ने कश्मीर के अलग-अलग इलाकों में धमकी भरे पोस्टर्स लगाए थे। राज्य से विशेष दर्जा हटाए जाने के बाद आतंकियों के खिलाफ यह बड़ी कार्रवाई थी।
Created On :   11 Sept 2019 10:21 AM IST