शहीद संदीप जाधव का अंतिम संस्कार, सलामी देने उमड़ा जनसैलाब

By - Bhaskar Hindi |27 July 2017 10:37 AM IST
शहीद संदीप जाधव का अंतिम संस्कार, सलामी देने उमड़ा जनसैलाब
टीम डिजिटल, औरंगाबाद। शहीद संदीप जाधव का अंतिम संस्कार शनिवार को औरंगाबाद में संपन्न हुआ। इस दौरान उन्हें सलामी देने के लिए सेना के अफसर भी मौजूद रहे। उनके परिवार के सदस्यों सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण भी एकत्रित हुए, जो आसपास के गांव से भी आए थे। महाराष्ट्र के शहीद जवान संदीप जाधव का पार्थिव शरीर पैतृक गांव लाया गया। संदीप जाधव पाकिस्तान के बीएटी के हमले में शहीद हो गए थे। शुक्रवार को औरंगाबाद में उनके पैतृक गांव में पूरे सम्मान के साथ उनकी शव यात्रा निकाली गई।
Created On :   24 Jun 2017 10:03 AM IST
Next Story