JEE advanced 2018 का रिजल्ट जारी, प्रणव गोयल ने किया टॉप, jeeadv.ac.in पर करें चेक

JEE Advanced result 2018 check results on jeeadv.ac.in
JEE advanced 2018 का रिजल्ट जारी, प्रणव गोयल ने किया टॉप, jeeadv.ac.in पर करें चेक
JEE advanced 2018 का रिजल्ट जारी, प्रणव गोयल ने किया टॉप, jeeadv.ac.in पर करें चेक
हाईलाइट
  • 15 जून से देश के सभी इंजीनियरिंग कॉलेजों में सीट चुनने की प्रक्रिया शुरू होगी।
  • 360 में से 337 अंक हासिल कर प्रणव गोयल ने टॉप किया।
  • JEE advanced 2018 के नतीजे जारी।
  • ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक करें रिजल्ट।
  • मीनल पारिख ने 360 में से 318 अंक हालिस कर महिलाओं में टॉप किया है।

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। JEE advanced 2018 ( ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन एडवांस ) के नतीजे जारी कर दिए गए हैं। प्रणव गोयल ने टॉप किया है। उम्मीदवार अपना रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट jeeadv.ac.in पर चेक कर सकते हैं। पंचकूला के प्रणव गोयल को 360 में से 337 अंक मिले हैं। वहीं मीनल पारिख महिलाओं में टॉपर हैं। मीनल को 360 में से 318 अंक मिले हैं। इस बार JEE एडवांस्ड में 18 हजार 138 स्टूडेंट्स ने क्वालिफाई किया है।

 

20 मई को आयोजित की गई थी परीक्षा

जेईई एडवांस 2018 की परीक्षा 20 मई को आयोजित की गई थी। इसकी "आंसर की" महीने के आखिरी में जारी कर दी गई थी जिससे छात्र अपने सवालों के जवाब का समय पर ही मिलान कर सकें। सफल उम्मीदवारों की सूची जारी होने के बाद उनके स्कोर और ऑल इंडिया रैंकिंग भी आज ही जारी की जाएगी।

 

15 जून को शुरू होगी JoSAA की ओर से काउंसलिंग

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी (JoSAA) की ओर से काउंसलिंग 15 जून को शुरू होगी और इसी दौरान रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया भी शुरू हो जाएगी। सक्षम उम्मीदवार 23 IIT, 31 NIT, 23 IIIT और 23 GFTI में एडमिशन के लिए अपने JEE मेन या JEE एडवांस्ड के ब्यौरे का इस्तेमाल करते हुए आवेदन कर सकते हैं।

 

25 जून है रजिस्ट्रेशन की आखिरी तारीख 

ज्वाइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी 27 जून को शुरुआती सीट के आवंटन का ऐलान करेगा। उम्मीदवारों को काउंसलिंग की प्रक्रिया समझने में मदद करने के लिए 19 जून और 24 जून को दो मॉक अलॉटमेंट होंगे। 25 जून तक उम्मीदवार अपने विकल्पों में सुधार कर सकते हैं। 25 जून रजिस्ट्रेशन के लिए भी आखिरी तारीख है। 7वें राउंड के लिए अंतिम अलॉटमेंट का ऐलान 18 जुलाई को किया जाएगा।

 

ऐसे चेक करें Result

  • पहले https://results.jeeadv.ac.in पर क्लिक करें।
  • JEE एडवांस्ड 2018 का रजिस्ट्रेशन नंबर, जन्म तिथि, मोबाइल नंबर और ईमेल आईडी डालें।
  • इसके बाद रिजल्ट और स्कोर कार्ड दिखेगा।
  • स्कोर कार्ड डाउनलोड कर लें क्योंकि यह JoSAA 2018 की काउंसलिग और एडमिशन के लिए जरूरी होगा।

Created On :   10 Jun 2018 9:02 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story