आज आएंगे JEE Main 2018 के नतीजे, ऐसे चेक करें रिजल्ट
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ( CBSE ) आज ज्वाइंट एंट्रेंस एग्जामिनेशन मेन ( JEE Main 2018 ) का रिजल्ट ऑनलाइन जारी करेगा। परीक्षा परिणाम ऑफिशियल वेबसाइट jeemain.nic.in पर जारी किए जाएंगे। इस परीक्षा में सफल परिक्षार्थी JEE एडवांस की परीक्षा दे सकेंगे।
20 मई को होगी JEE एडवांस की परीक्षा
मेन परीक्षा के अंकों के आधार पर परीक्षार्थी को NIT, ट्रिपल आईटी, GFTI और राज्यों के इंजीनियरिंग कॉलेजों में एडमिशन मिलेगा। रिजल्ट आने के बाद 2 मई से JEE एडवांस के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो जाएंगे। JEE एडवांस की परीक्षा 20 मई को ऑनलाइन आयोजित की जाएगी। जिसके बाद परिणाम 10 जून को जारी किए जाएंगे।
तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए परीक्षा
इससे पहले CBSE ने 24 अप्रैल को JEE मेंस की "आंसर की" जारी की थी। जिसके बाद कोई परीक्षार्थी "आंसर की" के किसी सवाल के जवाब से संतुष्ट नहीं होने पर 27 अप्रैल तक आपत्ति दर्ज करा सकते थे। CBSE देश भर के विभिन्न तकनीकी संस्थानों में एडमिशन के लिए छात्रों के चयन हेतु हर साल JEE का आयोजन करता है।
14 लाख से अधिक छात्रों ने दिया था एग्जाम
इस बार 8 अप्रैल को ऑफलाइन मोड में परीक्षा आयोजित की गई थी जबकि 15 और 16 अप्रैल को ऑनलाइन मोड में एग्जाम हुए थे। जिन लोगों ने 8 अप्रैल को ही पेपर-2 दिया था उनके नतीजे अगले महीने 31 मई को जारी किए जाएंगे। बता दें कि इस बार मेन परीक्षा के लिए 14 लाख से अधिक छात्रों ने पंजियन कराया था। ऑफलाइन मोड में भारत और विदेश के करीब 112 शहरों में परीक्षा का आयोजन किया गया था। वहीं ऑनलाइन परीक्षा 247 शहरों में आयोजित की गई थी।
ऐसे चेक करें रिजल्ट-
www.jeemain.nic.in पर लॉग ऑन करें।
Results वाली लिंक पर क्लिक करें।
निर्धारित जगह में रजिस्ट्रेशन नंबर और अन्य जानकारियां भरें।
Submit पर क्लिक करें।
स्क्रीन पर परिणाम दिखने लगेगा
Result डाउनलोड करके प्रिंटआउट निकाल लें।
एडमिशन के समय प्रिंटेड रिजल्ट की जरूरत पड़ेगी।
Created On :   30 April 2018 9:13 AM IST