'मोदी बूढ़े हो गए, बोरिंग भाषण सुनाते हैं, राजनीति से ब्रेक लें', जिग्नेश का माफी से इंकार

Jignesh Mewani controversial statement on Pm Modi
'मोदी बूढ़े हो गए, बोरिंग भाषण सुनाते हैं, राजनीति से ब्रेक लें', जिग्नेश का माफी से इंकार
'मोदी बूढ़े हो गए, बोरिंग भाषण सुनाते हैं, राजनीति से ब्रेक लें', जिग्नेश का माफी से इंकार

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। पीएम मोदी के बारे में दिए गए बयान पर जिग्नेश मेवाणी ने माफी मांगने से इंकार कर दिया है। गुजरात के वडगाम से पहली बार निर्दलीय विधायक चुने गए जिग्नेश मेवाणी ने एक टीवी चैनल को दिए इंटरव्यू में प्रधानमंत्री मोदी को राजनीति से संन्यास लेने का सुझाव दिया। उन्होंने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी बूढ़े हो गए हैं। वह वही अपने पुराने बोरिंग भाषण लोगों को सुना रहे हैं। उन्हें अब राजनीति से संन्यास लेना चाहिए। मोदी अब हिमालय पर जाकर अपनी हड्डियां गलाएं।" इस बयान पर बवाल मचने के बाद जब उनसे माफी मांगने को कहा गया तो उन्होंने कहा, "कांग्रेस अध्यक्ष भी मुझे बयान से पीछे हटने को कहेंगे तो भी मैं नहीं हटूंगा। मैं अपने बयान के लिए माफी नहीं मांगने वाला।"

जिग्नेश यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे कहा, "गुजरात में बीजेपी की सीटें कम हो गईं। मोदी और अमित शाह का 150 सीटें जीतने का घमंड टूट गया। यही 2019 में भी होने वाला है। देश को अब हमारे जैसे दलित, युवा आंदोलनों से निकले युवाओं की जरूरत है। देश को बांटने वाली राजनीति अब जनता समझ चुकी है।  हम सदन और सड़क पर अपने आंदोलन पर और जोर देंगे और 2019 में उन्हें हटा देंगे। यह हमारे आंदोलन की जीत है।" चुनाव जीतने के बाद जिग्नेश ने कांग्रेस पार्टी और राहुल गांधी का उन पर भरोसा जताने और समर्थन देने के लिए शुक्रिया अदा किया था। 

बता दें कि जिग्नेश ने गुजरात चुनाव 2017 में निर्दलीय उम्मीदवार के तौर पर जीत दर्ज की है। जिग्नेश ने जहां से चुनाव से जीता वहां भाजपा के तीन बड़े नेताओं ने रैली की थी। जिनमें भारतीय जनता पार्टी के अध्यक्ष अमित शाह, उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कपड़ा मंत्री स्मृति ईरानी शामिल थे। 

 

Created On :   20 Dec 2017 5:02 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story