पश्चिम बंगाल से जेएमबी आतंकी बोरो अब्दुल करीम गिरफ्तार
कोलकाता, 29 मई (आईएएनएस)। कोलकाता पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स ने शुक्रवार सुबह बांग्लादेश स्थित आंतकी संगठन जमात-उल-मुजाहिदीन (जेएमबी) के शीर्ष आंतकी अब्दुल करीम उर्फ बोरो करीम को गिरफ्तार किया।
एसटीएफ के अधिकारियों ने इस बात की जानकारी दी।
उन्होंने कहा कि आतंकी अब्दुल को पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में सुती थाना क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया।
कोलकता पुलिस एसटीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने आईएएनएस से कहा, कई मामलों में वांछित जेएमबी के शीर्ष आतंकी अब्दुल करीम उर्फ बोरो करीम को मुर्शिदाबाद जिले के जंगीपुर में सुती थाना क्षेत्र से स्थानीय पुलिस की मदद से गिरफ्तार किया गया। उसे आज (शुक्रवार को) अदालत में पेश किया जाएगा, जहां हम उसकी पीसी की मांग करेंगे।
उन्होंने आगे कहा, कोलकाता पुलिस एसटीएफ जेएमबी कमांडर की पुलिस हिरासत की मांग करेगी। इस गिरफ्तारी के साथ भारत में शीर्ष तीन वांछित जेएमबी आतंकवादी की संख्या अब दो हो गई है।
करीम धुलियान मॉड्यूल का मुख्य लीडर था और सलाउद्दीन सलहिन जैसे शीर्ष आतंकियों को सक्रिय रूप से रसद और समर्थन की आपूर्ति करने का कार्य करता था। आतंकी संगठन में वह दूसरे नंबर का शीर्ष नेता माना जाता है।
Created On :   29 May 2020 3:01 PM IST