JNU में फिर बवाल, अटेंडेंस की अनिवार्यता खत्म करने की मांग
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी एक बार फिर से सुर्खियों में है। इस बार यूनिवर्सिटी के छात्रों ने वीसी को बंधक बना लिया है। आधी रात को कैंपस में विवाद बढ़ गया, लेकिन छात्र संगठन ने वीसी को बंधक बनाने से साफ इंकार किया है। बता दें कि ट्विटर पर वायरल हुए दो वीडियो ने जेएनयू कैंपस के माहौल गर्मा दिया। ये वीडियो जेएनयू के वीसी की तरफ से जारी किया गया जिसमें दावा किया गया कि प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने वीसी समेत एकाडेमिक बिल्डिंग मे मौजूद पूरे स्टाफ को बंधक बना लिया है।
JNUSU led students have confined top officials of JNU in admin building since 11 AM. When they tried to go out of admin building, they were shouted at and forced to go back into the building. Unbecoming of students. Shouldn"t such behaviour be condemned? pic.twitter.com/A4BGXupIGZ
— M. Jagadesh Kumar (@mamidala90) February 15, 2018
इस वीडियो में जेएनयू के रेक्टर को छात्रों से बातचीत करते देख जा सकते है। जैसे ही ये दोनों वीडियो वायरल हुआ 75 फीसदी अटेंडेंस को जरूरी करने के आदेश का विरोध कर रहे छात्रों के बीच हड़कंप मच गया। एकेडेमिक बिल्डिंग के पास धरना-प्रदर्शन पर बैठे छात्र बिल्डिंग की तरफ भागे और वीसी को बाहर आकर उनसे बात करने की मांग करने लगे। छात्रों ने साफ किया उन्होंने किसी को बंधक नहीं बनाया है, वो तो बस वीसी से बात करना चाहते हैं। वीसी कह रहे हैं कि छात्रों ने उन्हें बंधक बना लिया है वो वीडियो पोस्ट कर इसे साबित करने की कोशिश भी कर रहे हैं।
Even after JNU administration has promised to meet the JNUSU officer bearers, see how they have mistreated and shouted at the two rectors. All this against the attendance in University? Shouldn"t such behaviour be condemned? pic.twitter.com/BQRS0yTzBd
— M. Jagadesh Kumar (@mamidala90) February 15, 2018
सुविधाओं को खत्म करने की धमकी
हालांकि वीडियो में बंधक बनाने जैसी कोई बात साफ-साफ दिख नहीं रही है। हां वीडियो में छात्रों के बीच पहुंचे रेक्टर के साथ छात्रों की कुछ बातचीत जरूर दिख रहा है। छात्र यूनियन की अध्यक्ष का तो यहां तक दावा है कि एडमिन ब्लॉक के अंदर कोई भी नहीं है, फिर बंधक बनाने की बात कहां से आती है। दरअसल, जेएनयू के छात्र पिछले कई दिनों से वीसी के उस फरमान के खिलाफ हाजिरी विरोध कर रहे हैं जिसमें 75 फीसदी अटेंडेंस को जरूरी कर दिया गया है। ऐसा नहीं करने पर छात्रों को मिलने वाली कई सुविधाओं को खत्म करने की धमकी दी गई है। छात्र वीसी की इन्हीं धमकियों के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं और उनसे बात करना चाहते हैं।
Taking the university to ransom by JNUSU led students and confining the top officials in admin building since morning is highly condemnable. Let us raise our voice against such unwelcome behaviour. You can see the pictures to realize how they are bent upon creating unrest in JNU. pic.twitter.com/gxDCmztVVy
— M. Jagadesh Kumar (@mamidala90) February 15, 2018
धरना-प्रदर्शन जारी रहेगा
छात्रों का आरोप है कि वीसी एक के बाद एक ऐसे-ऐसे सर्कुलर जारी कर रहे हैं जिनसे जेएनयू की पहचान खत्म हो जाएगी। वीसी ने सर्कुलर जारी कर 11 बजे के बाद जेएनयू के ढाबे बंद रखने को कहा है। जीएस क्लास को भी खत्म करने का सर्कुलर जारी हुआ है और अब इन्होंने 75 फीसदी अटेंडेंस का सर्कुलर निकाला है जिसके विरोध में छात्र लगातार प्रदर्शन कर रहे हैं। गुरुवार को भी छात्रों ने जो धरना-प्रदर्शन शुरू किया। वो आधी रात के बाद तक जारी रहा।
हालांकि रात करीब 11:00 बजे ट्विटर से पता लगा कि एडमिन डिपार्टमेंट के एक कर्मचारी बीमार हैं। एंबुलेंस उन्हें लेकर अस्पताल, फिर स्टूडेंट यूनियन और छात्रों ने एडमिन डिपार्टमेंट को चेक किया तो वीसी डिपार्टमेंट में नहीं थे। स्टूडेंट यूनियन की प्रेसिडेंट गीता का कहना है कि वीसी कहां हैं? किसी को नहीं पता और वह कब एडमिन डिपार्टमेंट से निकले यह भी नहीं पता। स्टूडेंट प्रेसिडेंट के मुताबिक यूनिवर्सिटी द्वारा जारी सर्कुलर को वापस लेने की मांग को लेकर स्ट्राइक जारी रहेगी और वीसी से मिलने की मांग भी जारी रहेगी।
Created On :   16 Feb 2018 10:28 AM IST