जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में बवाल, एबीवीपी का आरोप-प्रतिनिधि के बिना शुरू की काउंटिंग

JNU students union election 2018, anarchy during vote counting
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में बवाल, एबीवीपी का आरोप-प्रतिनिधि के बिना शुरू की काउंटिंग
जेएनयू छात्रसंघ चुनाव में बवाल, एबीवीपी का आरोप-प्रतिनिधि के बिना शुरू की काउंटिंग
हाईलाइट
  • गुस्साए छात्रों ने तोड़फोड़ और मारपीट भी की है
  • लेफ्ट और एनएसयूआई का एबीवीपी पर आरोप
  • हंगामे के बाद वोटों की गिनती रोक दी गई है

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जेएनयू के छात्र संघ चुनाव में बवाल हो गया है। गुस्साए छात्रों ने तोड़फोड़ और मारपीट भी की है। यूनिवर्सिटी की लेफ्ट यूनियन और एनएसयूआई एबीवीपी पर बवाल करने का आरोप लगा रही हैं। एबीवीपी ने इस आरोप से इनकार कर दिया है। वहीं, एबीवीपी का आरोप है कि उनके प्रतिनिधि को बुलाए बिना ही इलेक्शन कमीशन ने वोटों की गिनती शुरू कर दी। हंगामे के बाद वोटों की गिनती रोक दी गई है।

Created On :   15 Sep 2018 5:22 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story