जेएनयू हिंसा : अदालत ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी

JNU violence: court seeks action report from Delhi Police
जेएनयू हिंसा : अदालत ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी
जेएनयू हिंसा : अदालत ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी
हाईलाइट
  • जेएनयू हिंसा : अदालत ने दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी

नई दिल्ली, 3 फरवरी (आईएएनएस)। दिल्ली की एक अदालत ने जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में पांच जनवरी को हुई हिंसा के संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग करने वाली याचिका पर दिल्ली पुलिस से कार्रवाई की रिपोर्ट मांगी है।

मुख्य मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट पुरुषोत्तम पाठक ने दिल्ली पुलिस से रिपोर्ट में कई चीजों का उल्लेख करने के लिए कहा है।

पुलिस से पूछा गया है कि क्या शिकायतकर्ता द्वारा थाने में कोई शिकायत की गई है? अगर हां, तो क्या उक्त शिकायत पर कोई कार्रवाई की गई?

इसके अलावा पूछा गया है कि इस संबंध में कोई जांच की गई है या नहीं। अगर जांच की गई है तो जांच-पड़ताल की स्थिति क्या है?

इसके बाद पूछा गया है कि अगर कोई अपराध किया गया है, तो क्या कोई प्राथमिकी दर्ज की गई है या नहीं।

कोर्ट ने अब इस मामले को 25 मार्च को सुनवाई के लिए प्रेषित कर दिया है।

पांच जनवरी को जेएनयू में हुई हिंसा के दौरान कुछ छात्रों व प्रोफेसरों के साथ मारपीट की गई थी। इन्हीं प्रोफेसरों में से एक सुचरिता सेन ने यह याचिका दायर की थी।

Created On :   3 Feb 2020 3:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story