पत्रकार ने पत्नी और दो बच्चों के साथ जहर पीकर खुदकुशी की
डिजिटल डेस्क, आसिफाबाद। तेलंगाना के सिद्दीपेट जिले में एक पत्रकार ने अपने परिवार समेत आत्महत्या कर ली है। गुरुवार को तेलुगु दैनिक अखबार आन्ध्रा भूमि में कार्यरत पत्रकार हनुमंत राव ने अपनी पत्नी ओर दो बच्चों को जहर देने के बाद खुद भी जहर पीकर आत्महत्या कर ली। हनुमंत राव सिद्दीपेट जिला मुख्यालय स्थित भरत नगर में अपने परिवार के साथ रहता था। गुरुवार सुबह हनुमंत ने पहले अपनी पत्नी ओर दोनों बच्चों को जहर खिलाया ओर बाद में खुद भी जहर खाकर अपनी जान दे दी।
हनुमंत राव, उसकी पत्नी ओर बच्चों को उल्टी करते देख पड़ोसियों ने परिवार को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया। जहाँ उपचार के दौरान हनुमंत राव ओर दोनों बच्चों की मौत हो गई, जबकि पत्नी का इलाज चल रहा हैं। पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर मामला दर्ज कर लिया है। हालांकि हनुमंत राव की आत्महत्या के कारणों का अभी तक पता नही चल सका है। खबर है कि हनुमंत राव पिछले कुछ दिनों से भारी तनाव में नजर आ रहा था। फिलहाल पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है और आगे की जांच जारी है।
Created On :   21 Jun 2018 12:50 PM IST