बिहार में पत्रकार पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

journalist of Hindustan newspaper killed in Bihar, condition serious
बिहार में पत्रकार पर चाकू से हमला, हालत गंभीर
बिहार में पत्रकार पर चाकू से हमला, हालत गंभीर

डिजिटल डेस्क,पटना। बिहार में कानून व्यवस्था को लेकर हमेशा ही सवाल खड़े होते हैं। लोकतंत्र के चौथा स्तंभ कहे जाने वाले पत्रकार भी अब महफूज नहीं हैं। रविवार को बिहार के महराजगंज में एक अखबार के क्राइम रिपोर्टर राजेश अनल को अपराधियों ने चाकू मार दिया। खबरों के मुताबित राजेश को यह चाकू मौनिया बाबा मेले के दौरान मारा गया, जिसके बाद उन्हे फौरन अस्पताल में भर्ती कराया गया। उनकी हालत गंभीर बनी हुई है, जिसे देखते हुए उन्हें पटना रैफर कर दिया गया है।

आपको बता दें कि पत्रकारों पर हमले की बिहार में ये कोई पहली घटना नहीं है। इससे पहले सीवान जिले के पत्रकार राजदेव रंजन को भी पिछले साल 13 मई को ऑफिस से घर लौटते समय कुछ अपराधियों ने गोली मार दी थी। इस मामले में उनकी पत्नी आशा रंजन ने आरजेडी के पूर्व सांसद शहाबुद्दीन पर साजिश का आरोप लगाया था। 26 दिसंबर की रात उनके मोबाइल पर किसी अज्ञात शख्स ने धमकी भी दी थी। इस मामले की जांच अभी सीबीआई कर रही है।

Created On :   21 Aug 2017 12:27 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story