CJI पर महाभियोग के लिए 64 सांसदों के दस्तखत लेकर पहुंचा विपक्ष

Judge Loya Death: Opposition to Meet in Parliament Complex Today
CJI पर महाभियोग के लिए 64 सांसदों के दस्तखत लेकर पहुंचा विपक्ष
CJI पर महाभियोग के लिए 64 सांसदों के दस्तखत लेकर पहुंचा विपक्ष

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। चीफ जस्टिस दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव को लेकर कांग्रेस समेत 7 दलों ने उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मुलाकात की। कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में कांग्रेस के साथ सीपीआई, सीपीएम, एनसीपी, समाजवादी पार्टी, बीएसपी और मुस्लिम लीग के नेता नायडू से मिले। विपक्ष ने महाभियोग के लिए जरूरी सांसदों के दस्तखत वाला प्रस्ताव उपराष्ट्रपति को सौंपा है।

 

 

 

 

1 PM : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद, कपिल सिब्बल ने की प्रेस कॉन्फ्रेंस

चीफ जस्टिस ऑफ इंडिया के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव लेकर उप-राष्ट्रपति वैंकेया नायडू से मिले कांग्रेस सहित सात दल: गुलाम नबी आजाद

71 सांसदों के हस्ताक्षर वाला प्रस्ताव उप राष्ट्रपति को सौंपा।

हम चाहते हैं कि राज्यसभा के सभापति इस प्रस्ताव को स्वीकार करें, हमारे पास CJI को हटाने के पांच बड़े कारण हैं : गुलाम नबी आजाद

महाभियोग के लिए हमारे पास जरूरत से ज्यादा सांसद हैं, हमने 71 सांसदों के हस्ताक्षर वाला प्रस्ताव दिया है : कपिल सिब्बल

CJI दीपक मिश्रा ने पद का गलत इस्तेमाल किया, उनके प्रशासनिक फैसलों से लोगों को नाराजगी रही, चार जजों को प्रेस कॉन्फ्रेंस करना पड़ा : कपिल सिब्बल

तीन महीनों में कुछ नहीं बदला, CJI को जजों की बात और भावनाएं समझनी चाहिए थी, न्यायपालिका के बिना लोकतंत्र नहीं रह सकता : कपिल सिब्बल

12 .15 PM : कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद की अगुवाई में विपक्ष के नेता उपराष्ट्रपति वेंकैया नायडू से मिलने पहुंचे। यहां उपराष्ट्रपति से CJI दीपक मिश्रा के खिलाफ महाभियोग प्रस्ताव पर चर्चा हुई। प्रस्ताव पर 7 विपक्षी दलों ने हस्ताक्षर कर दिए हैं।

 

 

PunjabKesari

 

कांग्रेस के 10 सवाल ?

1- कांग्रेस का कहना है कि जस्टिस लोया की मौत प्राकृतिक थी या नहीं इसके बार में बिना के जांच के कुछ भी नहीं बताया जा सकता है। 

2- दूसरे सवाल में कांग्रेस ने सुप्रीम कोर्ट के सामने रखे गए तथ्यों पर संदेह जाहिर करते हुए कहा कि SC के सामने वो तथ्य नहीं रखे गए जिनसे मौत पर शक हो रहा है।  

3- कांग्रेस ने जस्टिस लोया के साथी जजों के बयान किसी मजिस्ट्रेट के सामने नहीं कराए जाने को लेकर भी सवाल किया है। 

4- कांग्रेसस का कहना है कि पुलिस के सामने किसी का बयान क़ानूनन मान्य नहीं होता इसलिए मामले की जांच होनी चाहिए। 
5- कांग्रेस ने सवालिया लहजे में कहा है कि अगर जस्टिस लोया की मौत प्राकृतिक है तो जांच से डर क्यों? 
6- कांग्रेस का ये भी कहना है कि सुप्रीम कोर्ट के फैसे को तोड़ मरोड़कर पेश किया जा रहा है और बीजेपी इस पर राजनीति कर रही है। 

7 - कांग्रेस का कहना है कि जज लोया की मौत को हार्ट अटैक से होना बताया गया है लेकिन ईसीजी की रिपोर्ट में ऐसा नहीं है। 
8 - कांग्नेस ने नागपुर में जज लोया की सुरक्षा को हटाए जाने और उनके अकेले मुंबई से नागपुर ट्रेन से जाने पर भी सवाल हैं।

9 - कांग्रेस ने पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में जस्टिस लोया का नाम गलत लिखे जाने पर भी सवाल उठाए हैं। 

10 - कांग्रेस का सवाल जस्टिस लोया के कपड़ों से परिजन को खून मिलने और जस्टिस लोया की मौत के बाद दो और जजों की मौत को लेकर भी है।
 

 

Created On :   20 April 2018 10:45 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story