BJP आॅफिस पर हमला, स्टेट प्रेसीडेंट ने पोस्ट किया वीडियो

डिजिटल डेस्क, केरल। भारतीय जनता पार्टी के स्टेट प्रेसीडेंट कुम्मानम राजाशेखरन ने ट्वीटर पर एक वीडियो पोस्ट किया है। जिसमें कुछ लोग पुलिस की मौजूदगी में बीजेपी आॅफिस पर हमला करते दिख रहे हैं। आरोपियों ने आॅफिस में रखी गाड़ियों में तोड़फोड़ व पत्थरबाजी भी की। इस दौरान एक पुलिसकर्मी ने आरोपी को रोकने का प्रयास किया, जिस पर दूसरे ने पुलिसकर्मी के साथ मारपीट कर दी।
आॅफिस के समीप ही लगे सीसीटीवी फुटेज में स्पष्ट देखने मिल रहा है कि आॅफिस में सिक्योरिटी पर लगे पुलिसकर्मियों ने आरोपियों को आराम से अंदर घुसने दिया। वे खुद पीछे हट गए। और सभी आरोपी तोड़फोड़ करते रहे। इन्हें सिर्फ एक पुलिसकर्मी ही रोकने का प्रयास रहा है जबकि अन्य खड़े होकर तमाशा देख रहे हैं। कुम्मानम ने केरल में जंगल रात हैश टैग के साथ वीडियो पोस्ट किया। जिस पर लोगों ने तरह-तरह की प्रतिक्रिया भी दी है। इससे पहले भी करीब एक माह पहले पेटोल बम से बीजेपी आॅफिस पर हमला किया गया था।
Created On :   28 July 2017 11:57 AM IST