गड़बड़ी या मनमानी, रेग्युलर अकाउंट में बदल रहे जन धन खाते

Just 4 debits can freeze Jan Dhan a/cs, banks turning them into regular a/cs
गड़बड़ी या मनमानी, रेग्युलर अकाउंट में बदल रहे जन धन खाते
गड़बड़ी या मनमानी, रेग्युलर अकाउंट में बदल रहे जन धन खाते

डिजिटल डेस्क, मुंबई। जनधन योजना से जुड़ी एक बड़ी खबर सामने आ रही हैं। खबरें हैं कि जिन जन धन खातों के लिए आरबीआई खूब प्रचार कर रहा है उन्हें या तो बैंक वाले फ्रीज कर दे रहे हैं या फिर रेगुलर सेविंग अकाउंट में बदल दे रहे हैं। जनधन अकाउंट्स से महीने में चार फ्री ट्रांजेक्शन किए जा सकते हैं जिन पर कोई भी बैंक किसी भी तरह का चार्ज नहीं लगा सकते हैं लेकिन अब खबरें आ रही हैं कि चार ट्रांजेक्शन होने के बाद बैंक उन खातों को फ्रीज किया जा रहा है। यानी इन खातों से पैसे निकालने के लिए व्यक्ति को अगले महीने तक का इंतजार करना होगा। 

 

Image result for jan dhan account

 

क्यों हो रही नियमों की अनदेखी ?

 

एक तरफ जहां आरबीआई जीरो बैलेंस, जीरो चार्ज वाले खाते खुलवाने के लिए खूब प्रचार कर रहा है लोगों को बल्क में मैसेजेस भेज रहा है वहीं दूसरी ओर प्रधानमंत्री जनधन योजना के खातों सहित बचत खातों को बैंकों के फ्रीज करने की खबरें हैरान कर देने वाली हैं। नियमों के मुताबिक ऐसे अकाउंट्स से महीने में चार फ्री ट्रांजेक्शन की छूट होती है लेकिन अब खबरें हैं कि बैंकों ने फ्री ट्रांजेक्शन की परिभाषा को पूरी तरह से बदल दिया है। एटीएम से निकाले गए पैसों के साथ ही आरटीजीएस, एनईएफटी, ब्रांच से पैसे निकालने और ईएमआई को भी फ्री ट्रांजेक्शन में शामिल कर दिया है। ऐसा होने से खाताधारक ऑनलाइन सामान खरीदने, भीम ऐप से पैसे ट्रांसफर करने या रूपे कार्ड से ट्रांजेक्शन नहीं कर पा रहा है।

 

Image result for jan dhan account

 

ये बैंक कर रहे मनमानी ? 

 

एचडीएफसी, सिटी बैंक जैसे संस्थान चार ट्रांजेक्शन होने के बाद उन खातों को खुद ही रेग्युलर अकाउंट में बदल दे रहे हैं। इसका नुकसान यह है कि अगर फिर उन खातों में मिनिमम बैलेंस नहीं रखा गया, तो खाता धारक पर पेनल्टी लगेगी। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया और एक्सिस बैंक ऐसे हालात में खाता फ्रीज कर रहे हैं। 

Created On :   28 May 2018 12:40 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story