NGT के नए कार्यकारी अध्यक्ष बने जस्टिस यूडी साल्वी 

Justice UD Salvi becomes new Executive Chairman of NGT
NGT के नए कार्यकारी अध्यक्ष बने जस्टिस यूडी साल्वी 
NGT के नए कार्यकारी अध्यक्ष बने जस्टिस यूडी साल्वी 

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। जस्टिस यूडी साल्वी राष्ट्रीय हरित प्राधिकरण (NGT) के नए कार्यकारी अध्यक्ष नियुक्त किए गए हैं। केन्द्र सरकार ने उन्हें यह जिम्मेदारी सौंपी है। यूडी साल्वी को  स्वतंत्र कुमार की जगह नियुक्त किया गया है। बता दें कि NGT के अध्यक्ष जस्टिस स्वतंत्र कुमार अपने पद से सेवानिवृत्त हो गए हैं। उनका कार्यकाल 19 दिसंबर 2018 को खत्म हो गया है। उनके कार्यकाल में NGT में पिछले चार-पांच साल में काफी तेजी दिखाई दी थी।

स्वतंत्र कुमार ने 20 दिसंबर 2012 को NGT अध्यक्ष का पद सम्भाला था। उनके पद संभालने से पहले एनजीटी को शायद ही कोई गंभीरता से लेता हो लेकिन पिछले चार-पांच सालों में स्वतंत्र कुमार के फैसलों ने NGT में नई जान फूंक दी। आज एनजीटी का नाम पर्यावरण को नुकसान पहुंचाने वाली संस्‍थाओं और व्यक्तियों के लिए खौफ का पर्याय बन चुका है।

स्वतंत्र कुमार के कार्यकाल में पिछले कुछ वर्षों से एनजीटी ने ना सिर्फ लोगों में पर्यावरण को लेकर जागरुकता बढ़ाई है बल्कि राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भी NGT ने अपनी उपस्थिति दर्ज की है। अपने कार्यकाल के दौरान स्‍वतंत्र कुमार ने कईं कड़े फैसले लिए और इन फैसलों का असर भी व्यापक रहा। अपने फैसलों में उन्होंने न सरकार को बख्‍शा न औद्योगिक घरानों को और न धार्मिक संस्‍थाओं को।

स्वतंत्र कुमार के कार्यकाल में NGT के कुछ ऐसे फैसले भी रहे जिन पर NGT की आलोचना हुई और कुछ ऐसे भी रहे जो बेहद सराहे गए। स्वतंत्र कुमार के कईं फैसले कंट्रोवर्सी में रहे। इनमें दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण से जुड़ा मामला, प्रदूषण के कारण बेंगलुरु में खत्म हो रही झील का मामला और श्री श्री रविशंकर के यमुना तट पर वर्ल्ड कल्चरल फेस्टिवल कराने का मामला जैसे कईं मामले शामिल हैं। हाल ही में अमरनाथ को लेकर दिया गया एनजीटी का फैसला और ऑड-इवन में टू व्हीलर्स को शामिल करने को लेकर एनजीटी का फैसला भी काफी चर्चा में रहा था। 

Created On :   20 Dec 2017 4:50 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story