मुझे गैर हिन्दू बताने वाले अमित शाह खुद जैन: सिद्धारमैया

karnataka assembly elections 2018 siddaramaiah nomination file chamundeshwari seat
मुझे गैर हिन्दू बताने वाले अमित शाह खुद जैन: सिद्धारमैया
मुझे गैर हिन्दू बताने वाले अमित शाह खुद जैन: सिद्धारमैया

डिजिटल डेस्क, बैंगलोर। कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने चामुंडेश्वरी से विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को नामांकन पत्र दाखिल कर दिया। इस दौरान उनके बेटे भी साथ  में मौजूद रहे। दोनों ने चामुंडेश्वरी मंदिर जाकर पूजा-अर्चना की। बता दें कि सिद्धारमैया यहां से कई बार चुनाव जीत चुके हैं। सिद्धारमैया ने कहा कि मैं एक हिंदू हूं लेकिन अमित शाह मुझे हिंदू विरोधी बता रहे हैं, अमित शाह खुद हिंदू नहीं हैं, वो जैन हैं। उन्होंने अमित शाह पर हिंदुओं के नाम पर लगातार झूठ बोलने का आरोप लगाया। हालांकि बीजेपी के मंत्री प्रकाश जावेड़कर अमित शाह के समर्थन में उतर आए और उन्होंने कहा कि अमित शाह सनातन हिंदू हैं। 



बीजेपी पर हमला बोलते हुए सिद्धारमैया ने कहा कि बीजेपी लगातार दलितों का अपमान कर रही है और संविधान को खत्म करने में जुटी है। उन्होंने कहा, बीजेपी के मंत्री अनंत कुमार हेगड़े कहते हैं कि हम संविधान को बदल देंगे। बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह उनके खिलाफ कुछ नहीं करते, जबकि ऐसे मंत्री को मंत्रिमंडल से बर्खास्त कर दिया जाना चाहिए।



उल्लेखनीय है कि सिद्धारमैया ने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत चामुंडेश्वरी से की थी। इस सीट से वे पांच बार जीत हासिल कर चुके हैं। सिद्धारमैया ने 2008 में वरुणा विधानसभा सीट को चुनाव था। इसके बाद उन्होंने अपने बेटे के लिए वरुणा की सीट खाली कर दी थी। मौजूदा समय में चामुंडेश्वरी सीट पर जेडीएस के जीटी देवगौड़ा का कब्जा है। देवगौड़ा यहां से सिद्धारमैया को हराने के लिए पूरी ताकत लगा रहे हैं।

Created On :   20 April 2018 7:08 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story