कर्नाटक : कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत के लिए सहमत

Karnataka: Congress agrees to voice vote on no-confidence motion
कर्नाटक : कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत के लिए सहमत
कर्नाटक : कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत के लिए सहमत
हाईलाइट
  • कर्नाटक : कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव पर ध्वनिमत के लिए सहमत

बेंगलुरु, 26 सितंबर (आईएएनएस)। कर्नाटक विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष सिद्दारमैया शनिवार को अध्यक्ष विश्वेश्वर हेगड़े कागेरी के इस सुझाव पर सहमत हो गए कि अविश्वास प्रस्ताव पर फैसला ध्वनिमत के जरिए हो।

कांग्रेस नेता सिद्दारमैया ने दो दिन पहले अविश्वास प्रस्ताव लाया था।

सदन के चल रहे सत्र में विधानसभा अध्यक्ष कागेरी ने कहा कि वह कोविड-19 मरीजों को मतदान में भाग लेने की अनुमति नहीं देंगे। उन्होंने कहा, मैं पूरी तरफ इसके खिलाफ हूं। मैं किसी कीमत पर इसकी अनुमति नहीं दे सकता। जरूरत यह है कि सत्ताधारी और विपक्षी पार्टियां, दोनों इसका समर्थन करें। अगर हम ध्वनिमत के लिए सहमत नहीं होंगे तो कोविड मरीजों को मतदान के लिए कहना अमानवीय होगा।

इस मौके पर सिद्दारमैया ने हस्तक्षेप करते हुए कहा कि वह खुद कोविड का इलाज करा रहे हैं और वह भी इस कोविड मरीज विधायकों से मतदान कराए जाने के पक्ष में नहीं हैं। उन्होंने कहा, इसलिए मैंने स्पीकर का सुझाव मान लेने का फैसला किया है। हम अमानव न बनें, ध्वनिमत को अपनाएं।

नेता प्रतिपक्ष सिद्दारमैया ने मुख्यमंत्री बी.एस. येदियुरप्पा सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने का संकेत दिया है।

225 सदस्यीय विधानसभा में सत्ताधारी पार्टी भाजपा के पास स्पीकर सहित 166 विधायक हैं, जबकि कांग्रेस के पास 67 और जद (एस) के 33 सदस्य हैं। सदन में चार सीटें रिक्त हैं, मनोनित और बसपा के एक-एकव दो निर्दलीय सदस्य हैं।

एसजीके/एएनएम

Created On :   26 Sept 2020 9:31 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story