पेजावर मठ के प्रमुख विश्वेश तीर्थ का निधन, पीएम मोदी ने जताया शोक
डिजिटल डेस्क, बेंगलुरु। कर्नाटक के पेजावर मठ के प्रमुख श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी का आज (रविवार) देहांत हो गया। वह कुछ समय से बीमार चल रहे थे। 88 वर्षीय स्वामीजी को सांस लेने में तकलीफ की शिकायत थी। कुछ दिन पहले मनिपाल स्थित अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है। रविवार सुबह उन्होंने अंतिम सांस ली। वह पेजावर मठ के 33वें प्रमुख थे।
Karnataka: Ashta Matadishas pay tributes to Pejavara Mutt Seer Vishwesha Teertha Swami after he passed away at Udupi Sri Krishna Mutt, today. pic.twitter.com/he4OCTsHSB
— ANI (@ANI) December 29, 2019
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री विश्वेश तीर्थ स्वामीजी के निधन पर शोक प्रकट किया। उन्होंने ट्वीट कर लिखा, "उडुपी श्री पेजावर मठ के श्री विश्वेश तीर्थ स्वामी उन लाखों लोगों के दिल और दिमाग में हमेशा रहेंगे। जो उन्हें अपना मार्गदर्शक मानते हैं। वे सेवा और आध्यात्म के पुरोधा थे। वे एक न्यायपरक और दयाभाव रखने वाले समाज बनाने के लिए निरंतर कार्यशील रहे। ओम शांति"
Sri Vishvesha Teertha Swamiji of the Sri Pejawara Matha, Udupi will remain in the hearts and minds of lakhs of people for whom he was always a guiding light. A powerhouse of service and spirituality, he continuously worked for a more just and compassionate society. Om Shanti. pic.twitter.com/ReVDvcUD6F
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2019
पीएम मोदी ने आगे लिखा कि मैं खुद को सौभाग्यशाली मानता हूं कि कई अवसरों पर मुझे स्वामी जी से मिलने और सीखने का मौका मिला। हाल ही में गुरू पूर्णिमा के पावन दिन पर उनसे हुई मुलाकात भी यादगार है।
I consider myself blessed to have got many opportunities to learn from Sri Vishvesha Teertha Swamiji. Our recent meeting, on the pious day of Guru Purnima was also a memorable one. His impeccable knowledge always stood out. My thoughts are with his countless followers. pic.twitter.com/sJMxIfIUSS
— Narendra Modi (@narendramodi) December 29, 2019
Created On :   29 Dec 2019 11:57 AM IST