जानिए क्यों गिलानी पर कश्मीरी युवक का लिखा खत हो रहा वायरल

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली. भारत के खिलाफ विद्रोही राग अलापने वाले अलगाववादी कश्मीरी नेता सैयद अली शाह को एक कश्मीरी युवक ने पाखंडी कहा है. एक खुला खत लिखते हुए उसने जम्मू-कश्मीर में सिनेमा हॉल का विरोध करने के लिए गिलानी पर दोहरा रवैया अपनाने का आरोप लगाया है। उसने खत को ट्विटर अकाउंट पर पोस्ट भी किया है।
दरअसल सऊदी अरब में सिनेमा हॉल से प्रतिबंध हटा लिया गया है। सैयद अली शाह गिलानी ने इस फैसले की आलोचना की है और कहा है कि ये कदम गैर इस्लामिक है। बता दें कि गिलानी जम्मू-कश्मीर में सिनेमा हॉल खोलने के खिलाफ हैं। इसी बात पर गुस्से में युवक ने गिलानी से पूछा है कि, ‘मुझे ये समझ में नहीं आता है कि पाकिस्तान में चल रहे सिनेमा हॉल पर गिलानी चुप क्यों हैं, आप इसके बारे में चर्चा नहीं करते हैं, आपके खून में ये दोगलापन क्यों है? अब आप ये नहीं कहिएगा कि मुझे पाकिस्तान से कोई लेना-देना नहीं, अगर ऐसा नहीं है तो आप कश्मीर बनेगा पाकिस्तान के नारे क्यों लगाते हैं।’ युवक ने आगे लिखा है कि, ‘पाकिस्तान से प्रेम दिखाने के लिए एक दिन आप लोग कफन का रंग सफेद से बदलकर हरा कर देंगे, और आपके लिए ये गैर इस्लामिक नहीं होगा।’
युवक ने लिखा है कि अब ज़माना 3जी और 4 जी का है, आप लोग भले ही फिल्मों का विरोध करते हैं लेकिन कश्मीरी युवा मोबाइल पर फिल्में देखते हैं या फिर बाहर जाकर पैसा खर्च कर मूवी जाते हैं।
युवक ने कहा है कि कश्मीर में फिल्मों की शूटिंग में आपको कोई बुराई नहीं दिखती है, लेकिन उसी दृश्य को बड़े पर्दे पर देखना आपको गैर इस्लामिक लगता है। खुद को कश्मीरी बताने वाले इस युवक ने लिखा है कि आप श्रीनगर में शेर-ए-कश्मीर इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस सेंटर में चल रहे कंसर्ट का विरोध नहीं करते हैं क्योंकि वहां आपका रिश्तेदार काम करता है। इस युवक ने यह भी लिखा है कि वह सुरक्षा कारणों से अपने नाम का खुलासा कर रहा है।
Created On :   15 Dec 2017 7:08 PM IST