कश्मीरी अलगाववादी नेता को तिहाड़ में अलग सेल में रखा गया
- कश्मीरी अलगाववादी नेता को तिहाड़ में अलग सेल में रखा गया
नई दिल्ली, 1 जुलाई (आईएएनएस)। तिहाड़ जेल प्रशासन ने बुधवार को दिल्ली की एक अदालत को बताया कि कश्मीरी अलगाववादी नेता शब्बीर शाह को एक अलग सेल में रखा गया है।
शाह ने पिछले हफ्ते हृदय रोग और कम प्रतिरक्षा का हवाला देते हुए अदालत से अपने लिए एक अलग सेल की मांग की थी।
अलगाववादी नेता की ओर से दी गई दलील में कहा गया था, केंद्रीय जेल में हाल ही में सामने आए कोविड-19 के मामलों और अभियुक्त की स्वास्थ्य स्थिति को देखते हुए, उन्हें अलग सेल में रखा जाना चाहिए। अन्यथा यदि वह वायरस के संपर्क में आते हैं तो उनका जीवन खतरे में पड़ जाएगा।
इसके जवाब में तिहाड़ जेल अधीक्षक ने बुधवार को अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश धर्मेद्र राणा से कहा कि शाह को पहले से ही एक अलग सेल में रखा गया है और उन्हें उचित चिकित्सा जांच और दवा दी जा रही है।
बता दें कि कश्मीरी अलगाववादी नेता को आतंक वित्तपोषण के दो मामलों के चलते गिरफ्तार किया गया था। उन दोनों ही मामलों के लिए वे न्यायिक हिरासत में हैं।
Created On :   1 July 2020 5:30 PM IST