कटनी हवाला कांड : 500 करोड़ के घोटालेबाज सतीश सरावगी को जमानत

Katni Hawaal Kund: Satish Sarawagi gets bail
कटनी हवाला कांड : 500 करोड़ के घोटालेबाज सतीश सरावगी को जमानत
कटनी हवाला कांड : 500 करोड़ के घोटालेबाज सतीश सरावगी को जमानत

डिजिटल डेस्क, जबलपुर। 500 करोड़ के बहुचर्चित हवालाकांड में फंसे सतीश सरावगी की रिहाई का रास्ता साफ हो गया है। जबलपुर हाईकोर्ट ने सरावगी की जमानत अर्जी मंजूर कर ली है।

गौरतलब है कि सतीश सरावगी को 16 मार्च 2017 को गिरफ्तार किया गया था। सतीश पर आरोप है कि कटनी के बहुचर्चित हवाला कांड में उसकी अहम भूमिका थी। उसने अपने कर्मचारियों के नाम पर बैंक में फर्जी एकाउंट खुलवाए और करोड़ों रुपए का खातों से लेनदेन किया। इस हवाला कांड को लेकर सतीश सरावगी के खिलाफ दो मामले कोतवाली थाने में दर्ज हुए थे। इन मामलों में जमानत के लिए अर्जियां हाईकोर्ट में दायर की गई थीं।

सतीश सरावगी की ओर से वरिष्ठ अधिवक्ता अनिल खरे ने दलील रखी कि इस मामले में उनके मुवक्किल के खिलाफ धोखाधड़ी या दस्तावेजों में हेरफेर करने जैसे कोई अपराध ही नहीं बनते। उनकी यह भी दलील थी कि बिना किसी ठोस सबूत के उनके मुवक्किल को पुलिस ने इतने दिनों से हिरासत में रखा है, जो अवैधानिक है। सुनवाई के बाद अपना विस्तृत आदेश सुनाते हुए अदालत ने सतीश सरावगी की जमानत मंजूर कर ली।

Created On :   26 July 2017 2:20 AM GMT

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story