.. जब मिले सियासत और फिल्म के सितारे, गुल खिलाएगी दोस्ती ?

Kejriwal to meet Kamal Haasan today AAP could be launch pad for actors political career
.. जब मिले सियासत और फिल्म के सितारे, गुल खिलाएगी दोस्ती ?
.. जब मिले सियासत और फिल्म के सितारे, गुल खिलाएगी दोस्ती ?

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। दिल्ली के मुख्यमंत्री और आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल गुरुवार को एक दिन के दौरे पर चेन्नई पहुंच गए हैं। यह उनकी आधिकारिक यात्रा है। इस यात्रा के दौरान उन्होंने बॉलीवुड और साउथ फिल्मों के मशहूर अभिनेता कमल हासन से मुलाकात की। मुलाकात के बाद केजरीवाल ने कहा कि करप्शन के खिलाफ साथ आना होगा। केजरीवाल ने कहा मैं कमल हासन के बड़ा फैन हूं। यह अहम है कि इस वक्त देश में जब करप्शन, संप्रादायिक चीजें उभरी हैं। हम एक दूसरे के साथ काम करने की जरूरत है। वहीं कमल हसन ने कहा कि हम करप्शन के खिलाफ लड़ने के लिए एकजुट हुए हैं। साथ कमल ने कहा कि मैने और मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने मौजूदा हालातों के बारे में बात की। और मैं उस हर इंसान से सीखना चाहूंगा जो करप्शन के खिलाफ लड़ेगा।

आपको बता दें कि हासन जल्द ही अपनी राजनीतिक पारी के आगाज का ऐलान करने वाले हैं। अपनी एक दिन की यात्रा के दौरान केजरीवाल चेन्नई स्थित तमिलनाडु सरकार के विश्वस्तरीय कौशल विकास केन्द्र का दौरा करेंगे।

कमल हासन की बेटी अक्षरा ने किया रिसीव

चेन्नई एयरपोर्ट पर कमल हासन की बेटी अक्षरा ने अरविंद केजरीवाल को रिसीव किया। इसके बाद केजरीवाल कमल हासन के घर पहुंचे और उनसे मुलाकात की।

अहम माना जा रहा है दौरा

सियासी गलियारों में केजरीवाल की इस यात्रा को तमिलनाडु की राजनीति में आप के कदम जमाने की कोशिश के रूप में देखा जा रहा है। ऐसी बातों की हवा तेज चल रही कि केजरीवाल और हासन राज्य की राजनीति में भविष्य की रणनीति पर चर्चा करेंगे। कमल हासन इससे पहले वामपंथी नेताओं से भी मुलाकात कर चुके हैं। मगर वो किस राह पर जाएंगे ये अभी तक साफ नहीं हुआ। केजरीवाल और कमल हासन की इस अकस्मात बैठक के पीछे "आप" नेता आशुतोष ने बड़ी भूमिका निभाई है। हाल ही में पार्टी ने तमिलनाडु में किसानों को लेकर एक आंदोलन भी किया था।

"झाड़ू" थामेंगे कमल हासन ?

केजरीवाल और कमल हासन की मुलाकात के बाद तस्वीर साफ होगी कि क्या हासन दक्षिण में झाड़ू को लेकर चलने की मंशा रखते हैं। अगर ऐसा हुआ तो दक्षिण की राजनीति में वाकई एक बड़ा बदलाव होने की संभावना है।

इससे पहले कमल हासन ने ट्वीट कर नेताओं पर कमेंट किया था। उन्होंने लिखा था कि रिसॉर्ट में आराम फरमाने वाले नेताओं को वेतन नहीं दिया जाना चाहिए। कमल हासन ने ट्वीट कर कहा, काम नहीं तो पैसा नहीं, सिर्फ सरकारी कर्मचारियों के लिए क्यों? रिसॉर्ट में सौदा करने वाले नेताओं के बारे में क्या राय है। उन्होंने कहा था कि माननीय न्यायालय ने हड़ताल कर रहे शिक्षकों को चेतावनी दी है। मैंने अदालत से उन विधायकों के खिलाफ भी इसी तरह ही चेतावनी जारी करने को कहा है, जो काम नहीं करते। पिछले कुछ महीनों में हासन तमिलनाडु की वर्तमान राजनीति को लेकर काफी मुखर रहे। राजनीति पार्टी में प्रवेश के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनकी किसी राजनीतिक पार्टी में प्रवेश की योजना नहीं है। वन दिनों वह तमिल फिल्म "विश्वरूपम 2" की रिलीज के इंतजार में हैं।

Created On :   21 Sept 2017 10:38 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story