- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Kerala BJP meets Governor, demands NIA probe into RSS worker murder
केरल: भाजपा ने राज्यपाल से की मुलाकात, आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या को लेकर एनआईए जांच की मांग

हाईलाइट
- 20 वर्षीय संजीत की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी
डिजिटल डेस्क, तिरुवनंतपुरम। केरल भाजपा प्रमुख के. सुरेंद्रन ने मंगलवार को राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान से मुलाकात की और आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की एनआईए से जांच कराने की मांग की। सोमवार को पलक्कड़ जिले के एल्लापल्ली में एसडीपीआई (सोशल डेमोक्रेटिक पार्टी ऑफ इंडिया) के सदस्यों के एक समूह द्वारा 20 वर्षीय संजीत की कथित तौर पर हत्या कर दी गई थी। मीडियाकर्मियों से बात करते हुए सुरेंद्रन ने कहा, हमने एनआईए जांच की मांग की है, क्योंकि सभी जानते हैं कि केरल पुलिस के हाथ बंधे हुए हैं।
उन्होंने कहा, नृशंस अपराध को 24 घंटे हो चुके हैं, जिसे अब एसडीपीआई द्वारा एक सुनियोजित और संगठित अपराध समझा जा रहा है। संजीत को पिछले कुछ महीनों से जान से मारने की धमकी मिल रही थी। सुरेंद्रन ने आरोप लगाया कि एसडीपीआई को केरल पुलिस और राज्य सरकार का समर्थन मिल रहा है। उन्होंने कहा, पिछले दो हफ्तों में, एसडीपीआई द्वारा आरएसएस कार्यकर्ता की हत्या की यह दूसरी घटना है और जिस तरह से हत्याएं की गई है, उसमें काफी समानता है।
सुरेंद्रन ने कहा, हम अब मुख्यमंत्री पिनराई विजयन से एनआईए जांच का अनुरोध करेंगे। हम केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी इसी मांग के साथ मिलेंगे, क्योंकि केवल एनआईए जांच से ही सच्चाई सामने आएगी, क्योंकि यह आतंकी हत्या है। संजीत की पत्नी ने कहा कि पांच लोगों ने अपराध को अंजाम दिया है, जिन्हें वह पहचान सकती है। एक कार में सवार पांच हमलावरों ने सुबह 9 बजे मोटरसाइकिल पर सवार संजीत और उसकी पत्नी पर हमला किया था। संजीत को तुरंत नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां उसने दम तोड़ दिया। बरहाल, पुलिस ने सात टीमों का गठन कर जांच शुरू कर दी है।
(आईएएनएस)
आईसेक्ट ग्रुप भोपाल: आईसेक्ट द्वारा ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट विषय पर विशेष ट्रेनिंग सेशन आयोजित
डिजिटल डेस्क, भोपाल। आईसेक्ट के एचआर एवं लर्निंग एंड डेवलपमेंट डिपार्टमेंट द्वारा एम्पलॉइज के लिए ग्लोबल पर्सनल डेवलपमेंट पर एक विशेष ट्रेनिंग सेशन का आयोजन किया गया। इसमें यूनाइटेड किंगडम के कॉर्पोरेट इंटरनेशनल ट्रेनर जुबेर अली द्वारा प्रशिक्षण प्रदान किया गया। जिसमें उन्होंने प्रशिक्षणार्थियों को अपने अनुभवों, डेमोंस्ट्रेशन, वीडियो, स्लाइड शो के माध्यम से नई स्किल्स को प्राप्त करने और अपनी पर्सनेलिटी को बेहतर बनाने के तरीके बताए। साथ ही उन्होंने पर्सनेलिटी डेवलपमेंट और अपस्किलिंग के महत्व पर बात की और बताया कि करियर ग्रोथ के लिए यह कितना आवश्यक है। इस दौरान उन्होंने सफलता के लिए नौ सक्सेस मंत्र भी दिए। इस दौरान कार्यक्रम में एचआर कंसल्टेंट डी.सी मसूरकर और अल नूर ट्रस्ट के सदस्य उपस्थित रहे।
इस पहल पर बात करते हुए आईसेक्ट के निदेशक सिद्धार्थ चतुर्वेदी ने कहा कि आईसेक्ट कौशल विकास के महत्व को समझता है इसी कारण अपने एम्पलॉइज की अपस्किलिंग के लिए लगातार विभिन्न प्रशिक्षण सेशन का आयोजन करता है। इसी कड़ी में ग्लोबल पर्सनेल डेवलपमेंट पर यह ट्रेनिंग सेशन भी एक कदम है।
स्कोप कैम्पस: खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली भीमबेटका, ओबेदुल्लागंज, मंडीदीप, भोजपुर होते हुए पहुंची रबीन्द्रनाथ नाथ टैगोर विश्वविद्यालय और स्कोप कैम्पस
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय और खेल एवं युवा कल्याण विभाग रायसेन के संयुक्त तत्वावधान में खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 की मशाल रैली आयोजित की गई। यह यात्रा होशंगाबाद से पर्वतारोही भगवान सिंह भीमबेटका लेकर पहुंचे। फिर भीमबेटका से रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने मशाल लेकर ओबेदुल्लागंज की ओर प्रस्थान किया। ओबेदुल्लागंज में रैली का स्वागत किया गया। साथ ही ओबेदुल्लागंज में मशाल यात्रा को विभिन्न स्थानों पर घुमाया गया। तत्पश्चात यात्रा ने मंडीदीप की ओर प्रस्थान किया। मंडीदीप में यात्रा का स्वागत माननीय श्री सुरेंद्र पटवा जी, भोजपुर विधायक ने किया। अपने वक्तव्य में उन्होंने खेलों को बढ़ावा देने के लिए मप्र सरकार द्वारा की जा रही पहलों की जानकारी दी और युवाओं को खेलों को जीवन में अपनाने के लिए प्रोत्साहित किया। इसके अलावा खेलो इंडिया यूथ गेम्स 2022 में खिलाड़ियों को जीत के लिए शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेलों इंडिया यूथ गेम्स के आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मप्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के प्रयासों को रेखांकित किया।
साथ ही कार्यक्रम में रायसेन के डिस्ट्रिक्ट स्पोर्ट्स ऑफिसर श्री जलज चतुर्वेदी ने मंच से संबोधित करते हुए कहा कि खेलों को बढ़ावा देने के लिए सरकार की विभिन्न गतिविधियों पर प्रकाश डाला और खेलों इंडिया यूथ गेम्स के खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं। यहां से धावकों ने मशाल को संभाला और दौड़ते हुए भोजपुर मंदिर तक पहुंचे। मंदिर से फिर यात्रा रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय तक पहुंचती और यहां यात्रा का डीन एकेडमिक डॉ. संजीव गुप्ता द्वारा और उपकुलसचिव श्री समीर चौधरी, उपकुलसचिव अनिल तिवारी, उपकुलसचिव ऋत्विक चौबे और स्पोर्ट्स ऑफिसर सतीश अहिरवार द्वारा भव्य स्वागत किया जाता है। मशाल का विश्वविद्यालय में भी भ्रमण कराया गया। यहां से यात्रा स्कोप कैम्पस की ओर प्रस्थान करती है। स्कोप कैम्पस में स्कोप इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. डी.एस. राघव और सेक्ट कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. सत्येंद्र खरे ने स्वागत किया और संबोधित किया। यहां से मशाल को खेल एवं युवा कल्याण विभाग के उपसंचालक जोश चाको को सौंपा गया।
खबरें और भी हैं...
ईरान : अंतर्राष्ट्रीय परमाणु ऊर्जा एजेंसी के महानिदेशक ग्रॉसी जल्द ही तेहरान का आधिकारिक दौरा करेंगे
संवैधानिक प्रावधान है अध्यादेश: केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कहा लोकतांत्रिक मूल्यों पर विपक्ष को उपदेश देने का कोई हक नहीं
दिल्ली में: आप सरकार ने महिला चालकों के लिए ई-ऑटो पंजीकरण की तारीख बढ़ाई