भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में खट्टर, फडणवीस के नाम पर मुहर : सूत्र

Khattar, Fadnavis named in BJP parliamentary board meeting says sources
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में खट्टर, फडणवीस के नाम पर मुहर : सूत्र
भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में खट्टर, फडणवीस के नाम पर मुहर : सूत्र

नई दिल्ली, 24 अक्टूबर (आईएएनएस)। भाजपा संसदीय बोर्ड ने पार्टी अध्यक्ष अमित शाह को हरियाणा और महाराष्ट्र में सरकार बनाने से जुड़े सभी तरह के फैसले लेने के लिए अधिकृत कर दिया है। दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनाने के लिए पार्टी की तरफ से अमित शाह ही ऑब्जर्वर नियुक्त करेंगे। सूत्रों के मुताबिक हरियाणा और महाराष्ट्र में क्रमश: मनोहर लाल खट्टर और देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में फिर से सरकार बनाने का फैसला किया गया है।

पार्टी मुख्यालय में देर शाम भाजपा संसदीय दल की बैठक में यह फैसला लिया गया। इस बैठक में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, नितिन गडकरी, कार्यकारी अध्यक्ष जे.पी. नड्डा, शिवराज सिंह चौहान मौजूद रहे। अमित शाह की ओर से नियुक्त ऑब्जर्वर राज्यों में जाकर विधायकों संग बैठक कर सरकार बनाने से जुड़ी औपचारिकताएं पूरी करेंगे।

 

Created On :   24 Oct 2019 10:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story