शोपियां जिले में सीआरपीएफ जवान का हत्यारा गिरफ्तार

Killer of CRPF jawan arrested in Shopian district
शोपियां जिले में सीआरपीएफ जवान का हत्यारा गिरफ्तार
जम्मू-कश्मीर शोपियां जिले में सीआरपीएफ जवान का हत्यारा गिरफ्तार
हाईलाइट
  • कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर,। जम्मू-कश्मीर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए रविवार को कहा कि उन्होंने शोपियां जिले में शहीद हुए सीआरपीएफ के एक जवान के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है।आईजीपी (कश्मीर) विजय कुमार ने कहा कि सीआरपीएफ जवानों के हत्यारे को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।उन्होंने कहा, हमने सीआरपीएफ जवानों के हत्यारे को गिरफ्तार कर लिया है। उसके खुलासे पर हथियार (पिस्तौल) भी बरामद किया गया है।

आईजीपी ने कुछ संवाददाताओं से कहा, इस आतंकी अपराध के दौरान उनके साथ आए एक ओवरग्राउंड वर्कर (ओजीडब्ल्यू) को भी गिरफ्तार किया गया है। आतंकवादी अपराध लश्कर-ए-तैयबा (एलईटी) के कमांडर आबिद रमजान शेख के निर्देश पर किया गया। कानून की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।

सीआरपीएफ के जवान मुख्तार अहमद की शनिवार को शोपियां जिले के उनके पैतृक गांव चेक चोटीपोरा में आतंकवादियों ने हत्या कर दी। वह छुट्टी पर घर आया था।

 

(आईएएनएस)

Created On :   13 March 2022 1:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story