कोलकाता : दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग, कोई हताहत नहीं
- कोलकाता : दुर्गा पूजा पंडाल में लगी आग
- कोई हताहत नहीं
कोलकाता, 28 अक्टूबर (आईएएनएस)। कोलकाता के सॉल्ट लेक स्थित दुर्गा पूजा के एक पंडाल में बुधवार को आग लग गई। घटना सॉल्ट लेक एफडी ब्लॉक पूजा पंडाल की है। किसी के भी हताहत होने की सूचना नहीं है।
आग और आपात सेवा ने घटनास्थल पर पहुंचकर आग को बुझा दिया। पंडाल हालांकि तबतक जलकर पूरी तरह खाक हो चुका था। आग बुझाने के लिए काम में कम से कम चार दमकलों को लगाया गया था।
विभाग के अधिकारियों के अनुसार, आग लगने की घटना में कोई भी घायल नहीं हुआ है।
पश्चिम बंगाल के अग्निशमन सेवा मंत्री सुजीत बोस ने घटनास्थल का दौरा किया और बताया कि आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा, हमने बिधाननगर पुलिस को फोरेंसिक जांच के लिए कहा है। एक फोरेंसिक टीम घटनास्थल का दौरा करेगी और आग लगने के कारणों का पता लगाएगी।
स्थानीय सूत्रों ने कहा कि मंगलवार रात को ही सभी सीसीटीवी कैमरा को खराब कर दिया गया था। पुलिस घटना की जांच साजिश के दृष्टिकोण से भी करेगी।
आरएचए/एसजीके
Created On :   28 Oct 2020 4:31 PM IST