कोलकाता : दुर्घटना में पैदल यात्री की मौत, भीड़ ने 3 बसों में आग लगाई
- कोलकाता : दुर्घटना में पैदल यात्री की मौत
- भीड़ ने 3 बसों में आग लगाई
कोलकाता, 10 जनवरी (आईएएनएस)। दक्षिण कोलकाता के खिदिरपुर में शुक्रवार को एक पैदल यात्री की बस की ठोकर से मौत होने के बाद भीड़ ने तीन बसों को आग लगा दिया।
एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, स्थिति अब नियंत्रण में है। हमने लोगों को तितर-बितर कर दिया है।
उन्होंने कहा, दुर्घटना के बाद स्थानीय लोग हिंसक हो गए। उन्होंने तोड़फोड़ की और बसों में आग लगा दी।
एक निजी बस द्वारा पैदल यात्री को ठोकर लगने व उसकी मौत के बाद स्थानीय लोग हिंसक हो गए और तीन बसों को आग लगा दी। एक बस में तोड़फोड़ की गई। पुलिस के घटनास्थल पर पहुंचने पर उन्होंने पुलिस पर पथराव किया।
पुलिस को कानून-व्यवस्था को बनाए रखने के लिए लाठी चार्ज का सहारा लेना पड़ा। रैपिड एक्शन फोर्स सहित पुलिस की एक बड़ी टुकड़ी इलाके में थी। दमकल की कई गाड़ियां घटनास्थल पर बसों में लगी आग को बुझाने में जुटी हैं।
Created On :   10 Jan 2020 5:30 PM IST