केपीसीसी प्रमुख शिवकुमार ने नीट-जेईई टालने की अपील की
बेंगलुरु, 29 अगस्त (आईएएनएस)। कर्नाटक प्रदेश कांग्रेस समिति (केपीसीसी) के अध्यक्ष डी.के. शिवकुमार ने केन्द्र और राज्य सरकार से महामारी के चलते नेशनल एलिजिबिलिटी कम एंट्रेंस टेस्ट (नीट) और जॉइंट एंट्रेंस एक्जामिनेशन (जेईई) को टालने की अपील की है।
कोरोना पॉजिटिव पाए गए शिवकुमार का इस समय इलाज चल रहा है। उन्होंने शुक्रवार की रात एक वीडियो जारी कहा, मैं भारत सरकार और राज्य सरकार से अपील करता हूं कि वे परीक्षाएं स्थगित कर दें और स्थितियां सामान्य होने पर आयोजित करें।
उन्होंने सरकार से आहवान किया कि वे स्थिति में सुधार होने तक इंतजार करें। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार को छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं करना चाहिए।
कांग्रेस नेता ने कहा, जबकि पूरे देश में कोरोनावायरस महामारी फैली हुई है ऐसे में हमारे छात्रों के जीवन को जोखिम में नहीं डालना चाहिए। वे भविष्य के राष्ट्र निर्माता हैं और उनकी आवाज सुनी जानी चाहिए। इस समय माता-पिता चिंतित हैं, छात्र चिंतित हैं।
शिवकुमार ने केंद्र और राज्य सरकारों से कहा कि वे इस मुद्दे पर अड़े न रहें।
बता दें कि कर्नाटक सरकार राज्य प्रवेश परीक्षा केसीईटी का सफल आयोजन करा चुकी है और वह अन्य परीक्षाओं के आयोजन के लिए तैयार है।
बुधवार को उपमुख्यमंत्री सी.एन.अश्वथ नारायण ने कहा कि कर्नाटक नीट का संचालन करने के लिए अच्छी तरह से तैयार है। उसने कोरोनोवायरस महामारी के बीच सफलतापूर्वक केसीईटी आयोजित कराई है।
एसडीजे/जेएनएस
Created On :   29 Aug 2020 3:04 PM IST