कुमार विश्वास ने ट्वीट के जरिए अरविंद केजरीवाल पर कसा तंज

डिजिटल डेस्क, जयपुर। कुमार विश्वास और आम आदमी पार्टी के बीच चल रही तनातनी एक बार फिर सामने आई है। इस शंका को कुमार विश्वास की ट्वीट से और बल मिला है। दरअसल कुमार ने एक ट्वीट में बिना नाम लेते हुए "आप" के बड़े नेताओं पर हमला बोला है। कहा जा रहा है कि ये ट्वीट अरविंद केजरीवाल पर किया गया है।
कुमार विश्वास का ट्वीट
कुमार विश्वास ने पार्टी के बड़े नेताओं की ओर इशारा करते हुए लिखा है कि, "साथियों को शून्य समझने वालों को समझना चाहिए कि जब तक वो तुम्हारे पीछे खड़े हैं तभी तक तुम दहाई हो कभी आगे खड़े हुए तो ढंग की इकाई भी न बचोगे।"
हालांकि पंजाब और गोवा विधानसभा चुनाव में पार्टी की हार के बाद से ही अरविंद केजरीवाल और कुमार विश्वास के बीच अनबन की खबरें सामने आती रही हैं। लेकिन दोनों में से किसी एक ने भी कभी खुलकर एक दूसरे से मनमुटाव की बात को स्वीकार नहीं किया। हालांकि कई बार कुमार विश्वास के कुछ बयान और ट्वीट इस बात की ओर इशारा करते दिखाई दिए कि अंदर ही अंदर दोनों को कुछ परेशानी है।
बता दें सोमवार को आम आदमी पार्टी की राजस्थान विंग ने किसान आंदोलन के तहत जनसभा की थी जिसमें किसानों का जनसैलाब उमड़ा था। माना जा रहा है कि इसी की ओर इशारा करते हुए विश्वास ने यह ट्वीट किया है कि बिना किसी बड़े चेहरे के भी इतने सारे किसान जन सभा में पहुंचे थे। कुमार "आप" में सीनियर लीडर हैं और राजस्थान के प्रभारी हैं।
Created On :   18 Sept 2017 6:26 PM IST