Kupwara shoots in security forces and militants, killed a terrorist

डिजिटल डेस्क, श्रीनगर। कुपवाड़ा जिले के हंदवाड़ा में आतंकियों और सुरक्षा बलों के बीच मुठभेड़ चल रही है, इस मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है, ये मुठभेड़ अब भी जारी है। गौरतलब है कि सेना को गुप्त जानकारी मिली थी की जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में कुछ आतंकी छिपे बैठे हैं। इसके बाद सेना ने मुस्तैदी दिखाते हुए तुरंत इलाके की घेराबंदी कर ये ऑपरेशन शुरू किया। 

 

घेराबंदी से बौखलाए आतंकियों ने जवानों पर गोलीबारी शुरू कर दी, जिसकी जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को मार गिराया। जानकारी के मुताबिक आतंकियों के पास से ग्रेनेड, राइफल और पाकिस्तानी करंसी भी मिली है। ये भी कयास लगाए जा रहें है कि यहां अभी दो आतंकी और छिपे  बैठें है, इलाके में अब भी गोली बारी जारी है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक ये आतंकी लश्कर के हैं जिनमें एक को जवान ढेर कर चुके हैं।

JK: आतंकियों में मुठभेड़ जारी, 1 आतंकी ढेर, मिली पाकिस्तानी करंसी

 

पुलवामा में लश्कर कमांडर सहित 2 आतंकी ढेर, 1 नागरिक की मौत

आपको बता दें कश्मीर में आतंकी हमले थमने का नाम नहीं ले रहे हैं। बीते दिनों शनिवार को भी पुलवामा में सुरक्षा बलों ने लश्कर-ए-तैयबा के दो आंतकियों को मार गिराया। साथ ही क्रॉस फायर में एक आम नागरिक की मौत भी हो गई और एक जख्मी हो गया। यहां भी सुरक्षा बलों को सूचना मिली थी कि पुलवामा के लिटर गांव में आतंकी छुपे हुए हैं, जिसके बाद सुरक्षा बलों ने इलाके की घेराबंदी कर फायरिंग शुरू कर दी। बहुत देर तक चली इस मुठभेड़ में लश्कर के कमांडर वसीम शाह और हाफिज निसार नाम के दो आतंकी ढेर हो गए। 

 

पुलवामा में आतंकियों ने घर से निकालकर की पुलिसकर्मी की हत्या

वहीं बुधवार को दक्षिण कश्मीर के त्राल (पुलवामा) में एक स्पेशल पुलिस ऑफिसर (SPO)  की घर से निकालकर हत्या कर दी। त्राल सब डिवीजन के अंतर्गत अरिपाल तहसील में तैनात एसपीओ अब्दुल हलीम कोहली शाम को गुतरु गांव स्थित अपने घर पहुंचे। जिसके कुछ ही देर बाद आतंकी भी वहां आ धमके। उन्होंने अब्दुल हलीम को घर से बाहर निकाला 

Created On :   22 Oct 2017 8:54 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story