'दुरंतो ने नहीं, जमीन ने छोड़ी पटरी', रेलवे ने भूस्खलन को बताया कारण

landslide is the reason behind Duronto Express derailment : Railway
'दुरंतो ने नहीं, जमीन ने छोड़ी पटरी', रेलवे ने भूस्खलन को बताया कारण
'दुरंतो ने नहीं, जमीन ने छोड़ी पटरी', रेलवे ने भूस्खलन को बताया कारण

डिजिटल डेस्क, मुंबई। रेलवे ने कल्याण के पास नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस के 9 डिब्बे और इंजन पटरी से उतरने का कारण भारी बारिश से हुए भूस्खलन को बताया है। रेलवे ने कहा कि मंगलवार सुबह 6.36 पर हुई यह दुर्घटना अचानक हुए भूस्खलन के चलते हुई है। इंडियन रेलवे के प्रवक्ता अनिल सक्सेना ने बताया कि ट्रेन हादसे की खबर मिलते ही सीनियर अधिकारी मौके पर पहुंच गए। उन्होंने बताया कि रेल मंत्री सुरेश प्रभु इस मामले पर कड़ी नजर बनाए हुए हैं। ये हादसा आसनगांव और वासिंद स्टेशन के बीच हुआ। हालांकि इस घटना में कोई हताहत नहीं हुआ है।

पीआरओ, मध्य रेल एके सिंह ने बताया कि इस हादसे में लोको पायलेट वीरेंद्र सिंह की सूझबूझ से कई यात्रियों की जान बच गई। उन्होंने बताया, "भारी बरसात के कारण राजधानी से 86 किलोमीटर दूर लैंड स्लाईडिंग हुई, जिसके चलते रेलवे ट्रैक पर पत्थर आ गिरे। रेल चालक की नजर पटरी पर पड़ी और उसने ट्रैक पर पड़े पत्थर देखकर इमरजेंसी ब्रेक लगा दिए। इस दौरान इंजन के अलावा 9 डिब्बे पटरी से उतर गए।" प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक नागपुर-मुंबई दुरंतो एक्सप्रेस हादसा काफी गंभीर हो सकता था, लेकिन पहाड़ी इलाका होने के कारण बोगियां पलट नहीं सकीं। 

रद्द हुई ये ट्रेनें

11071 एलटीटी-वाराणसी कामयानी एक्सप्रेस
12071 दादर-जालना जनशताब्दी एक्सप्रेस
12117 एलटीटी-मनमाड एक्सप्रेस
11401 सीएसएमटी-नागपुर नंदीग्राम एक्सप्रेस वाया नांदेड़ 
12109 सीएसएमटी-मनमाड पंचवटी एक्सप्रेस
22101 सीएसएमटी-मनमाड राज्यरानी एक्सप्रेस
12137 सीएसएमटी-फिरोजपुर पंजाब मेल
12289 सीएसएमटी-नागपुर दुरंतो एक्सप्रेस
17057 सीएसएमटी-सिकंदराबाद देवगिरी एक्सप्रेस
12141 एलटीटी-पटलीपुत्र एक्सप्रेस
11057 सीएसएमटी-अमृतसर एक्सप्रेस
1109 सीएसएमटी-वाराणसी महानगरी एक्सप्रेस

Created On :   29 Aug 2017 9:20 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story