जिंदल लॉ स्कूल में नियुक्त किए गए कानून के दिग्गज और प्रतिष्ठित न्यायविद

नई दिल्ली, 26 अगस्त (आईएएनएस)। हरियाणा के सोनीपत स्थित ओ. पी. जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी (जेजीयू) के जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल (जेजीएलएस) ने कई राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय कानूनी दिग्गजों को विशिष्ट अध्येता (डिस्टिंगग्विश्ट फेलो) और प्रख्यात न्यायविद नियुक्त किया है।
जेजीयू के एक बयान में कहा गया है कि यह आजीवन नियुक्ति उनके उत्कृष्ट योगदान, वैश्विक प्रतिष्ठा, प्रतिबद्धता एवं कानून और न्याय की उन्नति के लिए की गई है। इन प्रतिष्ठित न्यायविदों (कानूनविद) को अंतराष्र्ट्ीय स्तर पर प्रतिष्ठित विद्वानों और विश्व में अत्यधिक कुशल कानूनी पेशेवरों के रूप में जाना जाता है।
कानूनी रूप से प्रतिष्ठित लोगों के इस प्रतिष्ठित समूह में विभिन्न दिग्गज शामिल हैं, जिनमें वरिष्ठ न्यायपालिका नेतृत्व भी शामिल है। इनमें चार महाद्वीपों एशिया, ऑस्ट्रेलिया, उत्तरी अमेरिका और अफ्रीका से पांच पूर्व और वर्तमान न्यायाधीशों के साथ ही एक वरिष्ठ अधिवक्ता शामिल हैं। दुनिया के प्रमुख विश्वविद्यालयों और अंतराष्र्ट्ीय संगठनों से आठ उत्कृष्ट शिक्षाविद शामिल है।
जेजीयू ने कहा कि यह फेलो और न्यायविद कुछ सबसे अच्छे विश्वविद्यालयों और प्रमुख राष्ट्रीय एवं अंतर्राष्ट्रीय संगठनों से हैं और इनमें कुछ स्वतंत्र रूप से लीगल प्रैक्टिस करने वाले दिग्गज भी शामिल हैं। विश्वविद्यालय का मानना है कि वे कानून में अध्ययन और अनुसंधान की समझ को मजबूत करेंगे और जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल में कानूनी शिक्षा एवं नवाचारों (इनोवेशन) को बढ़ावा देने में योगदान देंगे।
यह कानूनी दिग्गज उत्कृष्ट विशेषज्ञता, लंबे अनुभव और कानून के गहन ज्ञान के साथ छात्रों का मार्गदर्शन करेंगे, जिसका उन्हें काफी लाभ मिलेगा।
बयान में कहा गया है कि जेजीएलएस के छात्रों के लिए यह एक अभूतपूर्व अवसर है कि वे कानून के क्षेत्र में प्रेरक व्यक्तियों के अनुभव और ज्ञान प्राप्त कर सकेंगे, जिसका उन्हें अपने पेशेवर क्षेत्र में काफी लाभ मिलेगा।
ओ. पी जिंदल ग्लोबल यूनिवर्सिटी के संस्थापक कुलपति और जिंदल ग्लोबल लॉ स्कूल के डीन सी. राज कुमार ने कहा, हमारे प्रतिष्ठित अध्येता और प्रख्यात न्यायविद कानूनी न्यायशास्त्र के स्तंभ हैं और इन्होंने कानूनी शासन को मजबूत करने, न्याय तक पहुंच स्थापित करने और बढ़ावा देने के लिए महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
उन्होंने कहा कि इन कानूनी विशेषज्ञों के मार्गदर्शन का छात्रों को भरपूर लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने कहा कि प्रतिष्ठित अध्येता और प्रख्यात न्यायविद जेजीएलएस के छात्रों और शिक्षकों के साथ विभिन्न तरीकों से जुड़ेंगे।
एकेके/जेएनएस
Created On :   26 Aug 2020 10:30 PM IST