एलजी मनोज सिन्हा ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, घाटी की स्थिति से अवगत कराया

LG Manoj Sinha meets Rajnath Singh, informed about the situation in the valley
एलजी मनोज सिन्हा ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, घाटी की स्थिति से अवगत कराया
एलजी मनोज सिन्हा ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात, घाटी की स्थिति से अवगत कराया
हाईलाइट
  • एलजी मनोज सिन्हा ने राजनाथ सिंह से की मुलाकात
  • घाटी की स्थिति से अवगत कराया

नई दिल्ली, 26 सितम्बर (आईएएनएस)। जम्मू एवं कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा ने शनिवार को रक्षामंत्री राजनाथ सिंह से मुलाकात की और घाटी में कानून व व्यवस्था की मौजूदा स्थिति की जानकारी दी।

सिन्हा ने राजनाथ से नई दिल्ली में मुलाकात की और घाटी में बढ़ रही आतंकी गतिविधियों पर चर्चा की। साथ ही इससे निपटने के लिए सरकार की काउंटर योजना के बारे में भी बातचीत की।

खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि सर्दियों से पहले पाकिस्तान की आईएसआई घाटी को अस्थिर करने के लिए वहां हथियारों की आपूर्ति करने वाली है। आईएसआई ने चीनी कंपनी से काफी संख्या में हेक्साकॉप्टर खरीदा है।

सूत्रों ने कहा है कि भारतीय सुरक्षा बलों की ओर से घुसपैठ की गतिविधियों पर सख्त निगरानी रखने के बाद, पाकिस्तान घाटी में न ही आतंकवादी भेज पा रहा है और न ही हथियार भेज पा रहा है।

सूत्रों ने कहा, पाकिस्तान की आईएसआई को सर्दियों से पहले आतंकवादियों को हथियारों के साथ कश्मीर में भेजने का फरमान दिया गया है, जब अधिकतर घुसपैठ वाले क्षेत्रों में बर्फबारी से झाड़ियां समाप्त हो जाएंगी।

आरएचए/एएनएम

Created On :   26 Sep 2020 3:00 PM GMT

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story