टिकटॉक पर लाइक कम मिले तो लटक कर जान दे दी

Liked at Tiktok, hanged and killed
टिकटॉक पर लाइक कम मिले तो लटक कर जान दे दी
टिकटॉक पर लाइक कम मिले तो लटक कर जान दे दी

गौतमबुद्ध नगर, 17 अप्रैल (आईएएनएस)। यहां टिकटॉक के शौकीन को उसका शौक जानलेवा साबित हुआ। टिकटॉक शौकीन ने चंद दिन पहले एक टिकटॉक बनाया था। उम्मीद थी कि इस टिकटॉक पर लाइक्स की संख्या बहुत होगी। जब उम्मीद के मुताबिक लाइक्स नहीं आये, तो फांसी लगाकर जान दे दी।

इस सिलसिले में नोएडा थाना 39 पुलिस ने आत्हत्या का मामला दर्ज कर लिया है। घटना थाना क्षेत्र में स्थित गांव सलारपुर की है। मरने वाले युवक की उम्र 18 साल थी। घटना गुरुवार को घटी। घटना के बारे में पुलिस को सूचना युवक के पिता ने दी थी।

पुलिस ने मौके पर पहुंच कर शव कब्जे में ले लिया। शव की पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है। पुलिस को युवक के पिता ने टिकटॉक वाली बात बताई है।

Created On :   17 April 2020 4:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story