मोदी से माफी की मांग पर सदन में कांग्रेस का हंगामा, नायडू बोले- माफी का सवाल ही नहीं

Lok Sabha and Rajya Sabha adjourned till 2 pm as ruckus continues
मोदी से माफी की मांग पर सदन में कांग्रेस का हंगामा, नायडू बोले- माफी का सवाल ही नहीं
मोदी से माफी की मांग पर सदन में कांग्रेस का हंगामा, नायडू बोले- माफी का सवाल ही नहीं

डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। गुजरात चुनाव में प्रचार के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पूर्व पीएम मनमोहम सिंह पर टिप्पणी के बाद बुधवार को भी संसद में कांग्रेस ने जमकर हंगामा किया। कांग्रेस समेत सभी विपक्षी पार्टियां पीएम मोदी से माफी की मांग कर रही हैं, जिस वजह से सदन में रोज हंगामा हो रहा है। बुधवार को भी राज्यसभा में कांग्रेस ने हंगामा किया, जिसके बाद सदन के सभापति वैंकेया नायडू ने कहा कि "पीएम ने सदन के अंदर कुछ नहीं बोला, तो माफी का सवाल ही नहीं उठता।" इसके बाद राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दिया गया है। बता दें कि आज लोकसभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी भी मौजूद रहेंगे।


वैंकैया ने साफ किया मना

संसद में जब से विंटर सेशन शुरू हुआ है, तभी से विपक्ष पीएम मोदी से माफी की मांग को लेकर अड़ा हुआ है। जिससे बार-बार सदन की कार्यवाही रुक रही है। बुधवार को भी कांग्रेस नेताओं ने राज्यसभा में जमकर हंगामा किया और पीएम मोदी से माफी मांग की। जिसके बाद राज्यसभा के सभापति वैंकेया नायडू ने साफ तौर पर कह दिया है कि "राज्यसभा में कुछ भी नहीं हुआ है, इसलिए कोई भी माफी मांगने नहीं जा रहा है।" इसके बाद सदन की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई है।

मंगलवार को भी हुआ था हंगामा

इससे पहले मंगलवार को भी राज्यसभा में इस मुद्दे पर जमकर हंगामा हुआ था। कांग्रेस लीडर गुलाम नबी आजाद ने कहा था कि "इस तरह का बयान देकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर सवाल उठाए गए हैं। इस मुद्दे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को माफी मांगनी चाहिए।" वहीं लोकसभा में भी ये मुद्दा काफी गर्माया था और विपक्षी पार्टियों ने प्रश्नकाल के दौरान हंगामा किया था। कांग्रेस सांसदों ने वेल में आकर नारेबाजी करते हुए मांग की थी कि पीएम मोदी को मनमोहन सिंह पर दिए बयान पर माफी मांगनी चाहिए।

अरुण जेटली के साथ हो चुकी है मीटिंग

इससे पहले मंगलवार को राज्यसभा में कांग्रेस लीडर आनंद शर्मा ने कहा था कि सभापति वैंकेया नायडू के सुझाव पर सदन के नेता और फाइनेंस मिनिस्टर अरुण जेटली के साथ विपक्षी पार्टियों के नेताओं की मीटिंग हुई थी। इस मीटिंग में राज्यसभा में कांग्रेस के नेता गुलाम नबी आजाद भी मौजूद थे। उन्होंने बताया कि इस मीटिंग में विपक्षी पार्टियों के नेतओं से कहा गया कि इस मुद्दे पर सरकार चर्चा करके अपना रूख साफ करेगी। शर्मा ने आगे कहा कि अगर इस मुद्दे पर पीएम सदन में आकर अपनी सफाई देते हैं और खेद जताते हैं, तो इससे उनके पद की गरिमा कम नहीं होगी। उन्होंने कहा कि पीएम मोदी की ये टिप्पणी न केवल पूर्व प्रधानमंत्री बल्कि पूर्व उपराष्ट्रपति, पूर्व सेना प्रमुख और भारत के कई बड़े अधिकारियों पर भी की गई है।

मोदी ने क्या कहा था? 

दरअसल, गुजरात में चुनाव प्रचार के दौरान पीएम मोदी ने कांग्रेस और पाकिस्तान पर मिलीभगत करने का आरोप लगाते हुए कहा था कि पाकिस्तान अहमद पटेल को गुजरात का सीएम बनते देखना चाहता है। पीएम ने रैली में कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए कहा कि "पार्टी के सीनियर लीडर विधानसभा चुनाव के लिए सीमापार से मदद ले रहे हैं।" उन्होंने कहा कि "आखिर पाकिस्तान आर्मी के फॉर्मर डीजी सरदार अरशद रफीक और इंटेलिजेंस में बड़े पदों पर बैठे लोग अहमद पटेल को गुजरात का सीएम क्यों बनाना चाहते हैं?" इसके साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि "मीडिया में ऐसी खबरें आई थी कि मणिशंकर अय्यर के घर पर एक सीक्रेट मीटिंग रखी गई, जिसमें पाकिस्तान के हाईकमिश्नर समेत, पाक के पूर्व विदेश मंत्री, भारत के पूर्व उप राष्ट्रपति हामिद अंसारी और पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे।" मोदी ने ये भी कहा कि "ये मीटिंग करीब 3 घंटे तक चली और इसके अगले ही दिन मणिशंकर अय्यर ने मुझे "नीच" कह दिया।

Created On :   20 Dec 2017 12:59 PM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story