- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Lok sabha Elections 2019: BJP releases the list of 11 candidates
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा ने जारी की 11 प्रत्याशियों की लिस्ट, कैराना से प्रदीप चौधरी मैदान में

हाईलाइट
- लिस्ट में तेलंगाना के 6 नाम
- केरल और बंगाल के एक-एक टिकट फाइनल
- यूपी की 3 सीटों पर उम्मीदवार किए फाइनल
डिजिटल डेस्क, नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने लोकसभा चुनाव के लिए अपनी पांचवी लिस्ट शनिवार को जारी कर दी है। लिस्ट में 11 प्रत्याशियों के नाम हैं। कैराना लोकसभा चुनाव से बीजेपी ने प्रदीप चौधरी को टिकट दिया है। इसके अलावा डॉक्टर यशवंत को नगीना और भोला सिंह को बुलंदशहर से टिकट मिला है।
किसे कहां से मिला टिकट ?
1. तेलंगाना के आदिलाबाद से श्याम बाबू राव
2. तेलंगाना के पेड्डापल्ली से एस कुमार
3. तेलंगाना के जहीराबाद से बनाला लक्ष्मण रेड्डी
4. तेलंगाना के हैदराबाद से डॉ. भगवंत राव
5. तेलंगाना के चेवेल्ला से बी जनार्धन रेड्डी
6. तेलंगाना के खम्माम से वासुदेव राव
7. केरल के पथानामिट्टा से के सुरेंद्रन
8. उत्तर प्रदेश के कैराना से प्रदीप चौधरी
9. उत्तर प्रदेश के नगीना डॉ. यशवंत
10. उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर से भोला सिंह
11. वेस्ट बंगाल के जंगीपुर से महफूजा खातून
BJP releases list of 11 candidates (6 Telangana, 3 Uttar Pradesh and 1 each for Kerala and West Bengal) for the upcoming Lok Sabha elections. pic.twitter.com/6p9w79ZT8A
— ANI (@ANI) March 23, 2019
रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय: वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का पहला मैच रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय ने 4 रनों से जीत लिया
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के स्पोर्ट ऑफिसर श्री सतीश अहिरवार ने बताया कि राजस्थान के सीकर में वेस्ट जोन इंटर यूनिवर्सिटी क्रिकेट टूर्नामेंट का आज पहला मैच आरएनटीयू ने 4 रनों से जीत लिया। आज आरएनटीयू विरुद्ध जीवाजी यूनिवर्सिटी ग्वालियर के मध्य मुकाबला हुआ। आरएनटीयू ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया। आरएनटीयू के बल्लेबाज अनुज ने 24 बॉल पर 20 रन, सागर ने 12 गेंद पर 17 रन और नवीन ने 17 गेंद पर 23 रन की मदद से 17 ओवर में 95 रन का लक्ष्य रखा। लक्ष्य का पीछा करने उतरी जीवाजी यूनिवर्सिटी की टीम निर्धारित 20 ओवर में 91 रन ही बना सकी। आरएनटीयू के गेंदबाज दीपक चौहान ने 4 ओवर में 14 रन देकर 3 विकेट, संजय मानिक ने 4 ओवर में 15 रन देकर 2 विकेट और विशाल ने 3 ओवर में 27 रन देकर 2 विकेट झटके। मैन ऑफ द मैच आरएनटीयू के दीपक चौहान को दिया गया। आरएनटीयू के टीम के कोच नितिन धवन और मैनेजर राहुल शिंदे की अगुवाई में टीम अपना श्रेष्ठ प्रदर्शन कर रही है।
विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. ब्रह्म प्रकाश पेठिया, कुलसचिव डॉ. विजय सिंह ने खिलाड़ियों को जीत की बधाई और अगले मैच की शुभकामनाएं दीं।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव लड़ने पर सलमान खान का बड़ा बयान, कहा न लडूंगा-न प्रचार करूंगा
दैनिक भास्कर हिंदी: लोकसभा चुनाव: CEC की बैठक शुरू, आज आ सकती है भाजपा की पहली लिस्ट
दैनिक भास्कर हिंदी: भाजपा का वोट काटने धुलिया से लोकसभा चुनाव लड़ेंगे अनिल गोटे
दैनिक भास्कर हिंदी: अहमदनगर लोकसभा सीट से राष्ट्रवादी कांग्रेस ने विधायक संग्राम जगताप को उतारा
दैनिक भास्कर हिंदी: BSP सुप्रीमो मयावती नहीं लड़ेंगी लोकसभा चुनाव, कार्यकर्ताओं से बोलीं...निराश न हों