लंदन : लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शन में 18 गिरफ्तार
- लंदन : लॉकडाउन विरोधी प्रदर्शन में 18 गिरफ्तार
लंदन, 25 अक्टूबर (आईएएनएस)। ब्रिटेन में सरकार ने कोरोनावायरस की वजह से पाबंदियां लगाई है और लंदन में लोग इसका विरोध कर रहे हैं। इसी सिलसिले में यहां शनिवार को कम से कम 18 लोगों को गिरफ्तार किया गया है।
बीबीसी की रिपोर्ट के अनुसार, शनिवार को अपने हाथों में प्लेकार्ड लिए लोग बकिंघम पैलेस के बाहर इकट्ठा हो गए गए।
महानगर पुलिस के अनुसार, गिरफ्तारी कई धाराओं में हुई, जिसमें कोविड-19 दिशानिर्देशों की अवहेलना, आपात सेवा के कर्मचारी के साथ मारपीट और हिसक गतिविधि शामिल है।
बीबीसी ने मेट कमांडर एडे अडेलेकन के हवाले से कहा, आयोजकों ने प्रदर्शनकारियों को सुरक्षित रखने के लिए उचित कदम नहीं उठाए, जिसके बाद उनके लिए जोखिम बढ़ गया। अधिकारियों ने सार्वजनिक सुरक्षा के हित में भीड़ को तितर-बितर करने के लिए कार्रवाई की।
उन्होंने कहा, मैं आभारी हूं कि ज्यादातर लोगों ने अधिकारियों की बात मानी और तत्काल क्षेत्र को छोड़ दिया। लेकिन एक छोटे समूह ने जानबूझकर अधिकारियों के निर्देश की अवहेलना की और वेस्टमिंस्टर ब्रिज को ब्लॉक कर दिया।
लंदन में यह प्रदर्शन बीते सप्ताह लगाए गए टीयर-टू लॉकडाउन की पाबंदियों की वजह से हो रहे हैं।
ब्रिटेन में अभी तक कोरोनावायरस के 8,57,043 मामले दर्ज किए गए हैं, जबकि इस महामारी से 44,835 लोगों की मौत हो चुकी है।
आरएचए/एसजीके
Created On :   25 Oct 2020 6:00 PM IST