लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र ने संभाली राइजिंग स्टार कॉर्प्स की कमान

लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र ने संभाली राइजिंग स्टार कॉर्प्स की कमान
पदभार लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र ने संभाली राइजिंग स्टार कॉर्प्स की कमान
हाईलाइट
  • सिंह को दिसंबर 1987 में 4 पैरा (विशेष बल) में नियुक्त किया गया था

डिजिटल डेस्क, शिमला। लेफ्टिनेंट जनरल पुष्पेंद्र सिंह ने गुरुवार को हिमाचल प्रदेश में धर्मशाला के पास योल स्थित राइजिंग स्टार कॉर्प्स के 17वें जनरल ऑफिसर कमांडिंग (जीओसी) के तौर पर पदभार ग्रहण किया।

सिंह भारतीय सैन्य अकादमी के छात्र रहे हैं। उन्होंने लखनऊ स्थित मध्य कमान के चीफ ऑफ स्टाफ होने के अलावा इन्फैंट्री स्कूल महू और सामरिक बल कमान में सेवा दी है।

सिंह को दिसंबर 1987 में 4 पैरा (विशेष बल) में नियुक्त किया गया था।

35 वर्षों से अधिक के अपने करियर में, उन्होंने ऑपरेशन पवन, मेघदूत और रक्षक में भाग लिया है और लेबनान में संयुक्त राष्ट्र शांति मिशन और श्रीलंका में ऑपरेशन पवन में विदेशी युद्ध प्रदर्शन में भूमिका निभाई है।

(आईएएनएस)

Created On :   14 April 2022 7:30 PM IST

Tags

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story