लखनऊ यूनिवर्सिटी ने वैलेंटाइन डे पर स्टूडेंट्स की एंट्री पर लगाया बैन

Lucknow university banned entry of students on Valentines Day
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने वैलेंटाइन डे पर स्टूडेंट्स की एंट्री पर लगाया बैन
लखनऊ यूनिवर्सिटी ने वैलेंटाइन डे पर स्टूडेंट्स की एंट्री पर लगाया बैन

डिजिटल डेस्क,लखनऊ। उत्तर प्रदेश की लखनऊ यूनिवर्सिटी में वैंलेटाइन डे यानी 14 फरवरी को स्टूडेंट्स  की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। इसके लिए यूनिवर्सिटी में एक नोटिस लगाया गया है, जिसके मुताबिक 14 फरवरी को कोई भी स्टूडेंट यूनिवर्सिटी में नहीं आएगा। अगर कोई इसका उल्लंघन करते मिला तो उस पर कार्रवाई की जाएगी।

गौरतलब है कि 14 फरवरी को वैंलेटाइन डे मनाया जाता है। इस दिन सभी प्रेमी जोड़े एक दूसरे से प्यार का इजहार करते है। इसी का देश भर के कई कट्टर धार्मिक संगठन विरोध करते हैं। बजरंग दल तो इस डे का काफी पहले से विरोध करते हुए आया है। इसी बीच लखनऊ यूनिवर्सिटी ने तुगलकी फरमान जारी कर दिया है। इस फरमान के  मुताबिक वैंलेटाइन डे यानी 14 फरवरी को स्टूडेंट्स  की एंट्री पर बैन लगा दिया गया है। बता दें कि ये फरमान प्रॉक्टर प्रफेसर विनोद सिंह ने जारी किया है।

लखनऊ यूनिवर्सिटी के लिए इमेज परिणाम

ये भी पढ़ें- वेलेंटाइन्स डे पर करना है गर्लफ्रेंड को इम्प्रेस तो ऐसे करें तैयारी

इतना ही नहीं प्रोफेसर विनोद सिंह ने यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले स्टूडेंट्स के पेरेंट्स से भी अपील करते हुए कहा है कि वो उनके बच्चों को यूनिवर्सिटी न भेंजे। इस नियम का उल्लंघन करने पर कार्रवाई की जाएगी। इसके लिए वो खुद जिम्मेदार होंगे। इसके अलावा 14 फरवरी को यूनिवर्सिटी में किसी भी सांस्कृतिक कार्यक्रम के आयोजन पर भी बैन लगा दिया है। इस दिन यूनिवर्सिटी पूरी तरह से बंद रहेगी। 

 

बता दें कि  वैलेंटाइन्स डे के खिलाफ बजरंग दल ने अहमदाबाद की सड़कों पर एक पोस्टर लगाया है। बजंरग दल ने इस पोस्टर में प्रमियों के इस त्यौहार को "लव जिहाद" से जोड़कर दिखाया है। इस पोस्टर में एक महिला की तस्वीर लगी है जिसका चेहरा आधा बुर्के में है और आधा खुला है। पोस्टर में आगे लिखा है- "हिंदू लड़कियां सावधान, Say no to valentines day" पोस्टर में नीचे बजरंग दलः कर्णावती लिखा है।

Created On :   13 Feb 2018 11:01 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story