मध्य प्रदेश राज्यसभा : 5 सीटों पर होने हैं चुनाव, जानें क्या है पूरा गणित?

Madhya Pradesh Rajya Sabha Election 2018 for five seats on 23rd march
मध्य प्रदेश राज्यसभा : 5 सीटों पर होने हैं चुनाव, जानें क्या है पूरा गणित?
मध्य प्रदेश राज्यसभा : 5 सीटों पर होने हैं चुनाव, जानें क्या है पूरा गणित?

डिजिटल डेस्क, भोपाल। मध्य प्रदेश की 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होने हैं। इनमें से 4 सीट बीजेपी और 1 सीट कांग्रेस के खाते में जाना तय है। अभी भी इन 5 सीटों में 4 पर बीजेपी और एक पर कांग्रेस का कब्जा था। इस हिसाब से मध्य प्रदेश में बीजेपी-कांग्रेस को कोई फायदा या नुकसान होने की कोई उम्मीद नहीं है। राज्यसभा चुनावों के लिए नॉमिनेशन फाइल करने की आखिरी तारीख भी खत्म हो चुकी है और अब 23 मार्च को इन सीटों पर वोटिंग होगी। वोटिंग से पहले जानते हैं मध्य प्रदेश राज्यसभा चुनाव की हर वो बात, जिसे जानना जरूरी है।

मध्य प्रदेश में क्यों हो रहे हैं राज्यसभा चुनाव?

दरअसल, मध्य प्रदेश से अप्रैल में राज्यसभा की 5 सीटें खाली हो रही हैं, जिनमें से 4 पर बीजेपी और 1 पर कांग्रेस का कब्जा था। अप्रैल में जिन बीजेपी सांसदों का कार्यकाल पूरा हो रहा है, उनमें HRD मिनिस्टर प्रकाश जावड़ेकर, सोशल जस्टिस एंड एम्पॉवरमेंट मिनिस्टर थावरचंद गहलोत, एल गणेशन और मेघराज जैन का नाम शामिल है। जबकि कांग्रेस के सत्यव्रत चतुर्वेदी का कार्यकाल पूरा हो रहा है। बता दें नजमा हेपतुल्ला को मणिपुर का राज्यपाल बनाए जाने के बाद खाली हुई राज्यसभा सीट पर उपचुनाव में एल गणेशन को राज्यसभा भेजा गया था।

बीजेपी की तरफ से कौन है कैंडिडेट?

- यूनियन पेट्रोलियम मिनिस्टर - धर्मेंद्र प्रधान
- सोशल जस्टिस एंड एम्पॉवरमेंट मिनिस्टर - थावरचंद गहलोत
- मीसाबंदी संघ के नेशनल प्रेसिडेंट - कैलाश सोनी
- सीनियर लीडर - अजय प्रताप सिंह

कांग्रेस की तरफ से कौन हैं कैंडिडेट? 

- मध्य प्रदेश के पूर्व मंत्री - राजमणि पटेल

गुजरात के राज्यसभा चुनावों में फिर "हाईवोल्टेज ड्रामा", 4 सीटों पर 6 उम्मीदवार

d4 सीटें बीजेपी और एक पर कांग्रेस की जीत तय

बता दें कि इन पांचों राज्यसभा सीटों पर सभी कैंडिडेट्स का निर्विरोध चुना जाना लगभग तय है। मध्य प्रदेश विधानसभा में 230 सीट हैं, जिनमें से बीजेपी के पास 165, कांग्रेस के पास 57, बीएसपी के पास 4 और 3 इंडिपेंडेंट कैंडिडेट हैं। इस हिसाब से राज्यसभा की एक सीट जीतने के लिए हर कैंडिडेट को 39 वोटों की जरूरत होगी। तो देखा जाए तो बीजेपी अपने चारों कैंडिडेट को राज्यसभा भेजने में कामयाब रहेगी, वहीं कांग्रेस राजमणि पटेल को राज्यसभा भेज देगी।

16 राज्यों में होंगे राज्यसभा चुनाव

16 राज्यों की 58 राज्यसभा सीटों के लिए 23 मार्च को वोटिंग होनी हैं। इसमें से ज्यादातर राज्यों में बीजेपी की सरकार है। जिन राज्यों में राज्यसभा चुनाव होने हैं, उनमें उत्तरप्रदेश (10 सीट), मध्यप्रदेश (5 सीट), हरियाणा (1 सीट), आंध्रप्रदेश (5 सीट), महाराष्ट्र (6 सीट), कर्नाटक (4 सीट), वेस्ट बंगाल (5 सीट), गुजरात (4 सीट) और छत्तीसगढ़ (1 सीट) शामिल है। इसके साथ ही बिहार (6 सीट), उत्तराखंड (1 सीट), हिमाचल प्रदेश (1 सीट), तेलंगाना (2 सीट), राजस्थान (3 सीट), ओड़िशा (3 सीट) में भी चुनाव होने हैं।

Created On :   14 March 2018 11:33 AM IST

और पढ़ेंकम पढ़ें
Next Story