- Dainik Bhaskar Hindi
- National
- Maharashtra assembly election 2019 live updates voting bjp congress ncp shivsena candidates
दैनिक भास्कर हिंदी: Maharashtra Election: ईवीएम में बंद हुई उम्मीदवारों की किस्मत, शाम 6 बजे तक 60.5% वोटिंग

हाईलाइट
- महाराष्ट्र में 288 सीटों पर हुआ मतदान
- 24 अक्टूबर को आएंगे नतीजे
- एक्जिट पोल में भाजपा-शिवसेना की जीत का दावा
डिजिटल डेस्क, मुंबई। महाराष्ट्र की 288 विधानसभा सीटों पर सोमवार को शांति पूर्ण तरीके से मतदान हुए। चुनाव आयोग से मिली जानकारी के मुताबिक शाम 6 बजे तक 60.5 प्रतिशत हुई वोटिंग हुई है। हालांकि वोटिंग का ये आंकड़ा बढ़ भी सकता है क्योंकि 6 बजे के बाद भी मतदान केंद्रों पर लोगों की लंबी कतारें देखी गई। इस दौरान प्रदेश में कहीं-कहीं छुटपुट घटनाएं भी सामने आईं। चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को घोषित किए जाएंगे।
Election Commission of India: 60.5% voter turnout recorded till 6 pm in Maharashtra. Voting is still going on, so the turnout is likely to rise. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/u7BpALWe0p
— ANI (@ANI) October 21, 2019
इस बार कुल 3,237 उम्मीदवार की किस्मत दांव पर लगी है। इनमें 235 महिला उम्मीदवार हैं, जबकि 3,001 पुरुष हैं। वहीं एक थर्ड जेंडर भी चुनावी मैदान में है। मतदान के लिए 96 हजार 661 पॉलिग बूथ बनाए गए। इलेक्शन ड्यटी के दौरान कोल्हापुर में एक शिक्षक का हार्ट अटैक से निधन हो गया।
UPDATE :
6:00 : शाम 6 बजे तक हुआ 60.5 प्रतिशत मतदान।
6.00 : कोल्हापुर में चुनाव ड्यूटी में शिक्षक का निधन।
5:10 ने पुणे के एनसीएल स्कूल में अपना वोट डाला।
5.00 : शाम 5 बजे तक 44.32 प्रतिशत मतदान हुआ है।
4.30 : अभिनेता सलमान खान ने किया वोट।
4.10 : 102 वर्षीय बुजुर्ग ने डाला वोट।
पुणे में 102 वर्षीय हाजी इब्राहिम अलीम जोद ने अपने परिवार के साथ लोहगॉव के एक मतदान केंद्र पर मतदान किया। उन्होंने कहा कि मैं चार दिन अस्पताल में भर्ती था, लेकिन आज मैं अपना वोट डालने यहां आया हूं।
4.00 : शाम 4 बजे तक 43.67 प्रतिशत मतदान हुआ।
3.40: नागपुर जिले में 3 बजे तक मतदान प्रतिशत।
3.30 : मुंबई में तीन बजे तक 35 प्रतिशत मतदान हुआ।
3.20 : पूर्व विधायक देवगड़े ने डाला वोट
कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विधायक यादवराव देवगड़े ने अपने पुत्र रघुवीर के साथ मतदान केंद्र वोट डालने पहुंचे।
3.10 : शाहरुख खान ने अपनी पत्नी गौरी खान के साथ मुंबई के बांद्र पश्चिम में मतदान केंद्र नंबर 177 पर वोट डाला।
3.00 : दोपहर तीन बजे तक 31.28 प्रतिशत मतदान
2.20 : अभिनेत्री दीपिका पादुकोण ने मुंबई के बांद्रा (पश्चिम) में एक मतदान केद्र पर वोट डाला।
2.10: शबाना आजमी और जावेद अख्तर ने मुंबई में वोट डाला।
2.00 : दोपहर 2 बजे तक हुआ 31.11 प्रतिशत मतदान।
1.40 :अभिनेता अनिल कपूर और ऋतिक रोशन ने अंधेरी पश्चिम में वोट डाला।
Mumbai: Actors Anil Kapoor and Hrithik Roshan, leave after casting their vote at a polling booth in Andheri (West). #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/M0FRWQqxCv
— ANI (@ANI) October 21, 2019
1.30 : हेमा मालिनी ने डाला वोट।
अभिनेत्री और बीजेपी सांसद हेमा मालिनी ने मुंबई के अंधेरी (पश्चिम) में वोट डाला।
1.20 : मंत्री स्मृति ईरानी ने मुंबई में किया मतदान।
मंत्री स्मृति ईरानी ने मुंबई में मतदान किया। पॉलिंग बूथ पर एक 93 साल के बुजुर्ग भी वोटिंग करने पहुंचे। ईरानी ने वोट डालने के बाद कहा कि आज के नायक खन्ना जी है। यह एक प्रेरणा है। अगर यह 93 साल के होकर वोट देने आ सकते हैं, तो आपको कौन रोक रहा है।
Union Minister Smriti Irani after casting her vote: Today's hero is Khanna ji (man standing next to her),he had served in Army. He is 93 & came out to vote. It is an inspiration,request people to come out and vote,if at 93 he can vote,who is stopping you?#MaharashtraAssemblyPolls https://t.co/56MkPFUeuk pic.twitter.com/Cy1x8Ioofu
— ANI (@ANI) October 21, 2019
1.10 : शरद पवार ने किया मतदान।
एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने मुंबई में वोट डाला। उन्होंने कहा कि, मैं सभी से अनुरोध करता हूं बड़ी संख्या में मतदान करें। यह लोकतंत्र का उत्सव है।
#WATCH Nationalist Congress Party Chief Sharad Pawar after casting his vote in Mumbai: I request everyone to come out and vote in large numbers, this is a celebration of democracy. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/V920UfLZr9
— ANI (@ANI) October 21, 2019
1.00 : गोविदा ने डाला वोट।
अभिनेता गोविंदा ने अपनी पत्नी सुनीता के साथ अंधेरी में एक मतदान केंद्र पर अपना वोट डाला।
12.00 : सचिन तेंदुलकर परिवार के साथ पहुंचे मतदान केंद्र
सचिन तेंदुलकर ने अपने परिवार के साथ बांद्रा (पश्चिम) में मतदान किया। सचिन के साथ उनकी पत्नी अंजिल और बेटा अर्जुन मौजूद रहे।
11.50 : 6 जिलों में 11 बजे तक वोटिंग प्रतिशत
11.40 : 26 सीटों पर 11 बजे तक मतदान प्रतिशत
11.30 : अभिनेता प्रेम चोपड़ा और गीतकार गुलजार ने बांद्रा (पश्चिम) में मतदान किया।
Mumbai: Veteran actor Prem Chopra and Director-lyricist Gulzar leave after casting their votes at a polling booth in Bandra(West) #MaharashtraElections2019 pic.twitter.com/Lj8zBms7EB
— ANI (@ANI) October 21, 2019
11.25 : ठाकरे परिवार ने किया मतदान
शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे ने अपने परिवार के साथ बांद्रा ईस्ट में मतदान किया। उद्धव के साथ उनकी पत्नी रश्मि, बेटे आदित्य और तेजस मौजूद रहे। बता दें आदित्य इस बार वर्ली सीट से चुनाव लड़ रहे हैं।
Mumbai: Shiv Sena Chief Uddhav Thackeray, wife Rashmi and sons Aditya and Tejas, after casting their vote in Bandra(East). Aditya Thackeray is a candidate from Worli constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/nleuDjis35
— ANI (@ANI) October 21, 2019
11.20 : मोर्शी के स्वाभिमान शेतकरी संगठन के प्रत्याशी देवेंद्र भुयार पर जानलेवा हमला, गोली चली, गाड़ी फूंकी
11.20 : 93 वर्ष की मीरा बाई ढोलवानी ने किया मतदान
11.00 : अमरावती- सुबह 9 बजे तक मतदान प्रतिशत।
बडनेरा - 5%
अमरावती - 5.42%
तीवसा - 4%
दर्यापुर - 2.47%
मेलघाट - 3.35%
अचलपुर - 5.6%
मोर्शी - 6%
धामंगाव रेलवे - 8.6%
कुल -5.9%
10.50 : सीएम ने परिवार के साथ पहुंचे मतदान केंद्र
मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अपनी मां सरिता और पत्नी अमृता के साथ नागपुर में मतदान किया।
#MaharashtraAssemblyElections2019: Chief Minister Devendra Fadnavis, wife Amruta & mother Sarita after casting their vote, at a polling booth in Nagpur. pic.twitter.com/iDb5YgE8bt
— ANI (@ANI) October 21, 2019
10.40 : देशमुख परिवार ने किया मतदान
अभिनेता रितेश देशमुख ने पत्नी जेनेलिया और परिवार संग लातूर में मतदान किया। रितेश के भाई अमित देशमुख और धीरज देशमुख लातूर शहर और लातूर ग्रामीण सीट से कांग्रेस के उम्मीदवार हैं।
#MaharashtraAssemblyElections: Ritesh Deshmukh, his wife Genelia D'Souza & family cast their votes at a polling booth in Latur. His brothers Amit Deshmukh & Dhiraj Deshmukh are contesting polls as Congress candidates from Latur city & Latur rural constituencies, respectively. pic.twitter.com/U9zA9ozZwp
— ANI (@ANI) October 21, 2019
10.35 : माधुरी दीक्षित ने किया मतदान
अभिनेत्री माधुरी दीक्षित ने बांद्रा पश्चिम में वोट डाला।
Mumbai: Actor Madhuri Dixit leaves after casting her vote at a polling booth in Bandra(West) #MaharashtraElections2019 pic.twitter.com/BwiFmUsCin
— ANI (@ANI) October 21, 2019
10.30 : पुणे में पोलिंग बूथ पर बत्ती गुल
पुणे के शिवाजीनगर में मतदान के दौरान लाइट चली गई। जिसके बाद पोलिंग अधिकारियों मोमबत्ती का सहारा लेना पड़ा।
#MaharashtraAssemblyPolls: Power cut at a polling booth in Pune's Shivaji Nagar; voting underway. pic.twitter.com/DEMcctTE2t
— ANI (@ANI) October 21, 2019
10.20 : भूपति परिवार ने भी की वोटिंग।
पूर्व टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति और उनकी पत्नी अभिनेत्री लारा दत्ता भूपति ने बांद्र पश्चिम में मतदान किया।
Mumbai: Former tennis player Mahesh Bhupati, wife and actor Lara Dutta after casting their vote at a polling booth in Bandra(West) #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/IFy8jc5MNS
— ANI (@ANI) October 21, 2019
10.10: आमिर खान ने की अपील।
अभिनेता आमिर खान ने बांद्र(पश्चिम) में एक मतदान केंद्र में वोट डाला। मतदान करने बाद उन्होंने कहा कि, मैं महाराष्ट्र के सभी नागरिकों से अपील करता हूं कि वे बड़ी संख्या में बाहर आएं और मतदान करें।
Mumbai: Actor Aamir Khan arrives to cast his vote at a polling booth in Bandra(West), says 'I appeal to all citizens of Maharashtra to come out and vote in large numbers'. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/3VwbrEm3LM
— ANI (@ANI) October 21, 2019
10.00 : सुबह 9 बजे तक 5.46 प्रतिशत मतदान।
#AssemblyElections2019: Voter turnout is 8.73% & 5.46% till 9 am in Haryana & Maharashtra, respectively. pic.twitter.com/Iy3nuErKcx
— ANI (@ANI) October 21, 2019
9.50: दिव्यांग पति-पत्नी जहू में वोट डालकर मतदान केंद्र से बाहर आते हुए।
#WATCH Mumbai: Specially-abled husband & wife leave after casting their vote at a polling booth in Juhu. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/0pzMP0kZ7V
— ANI (@ANI) October 21, 2019
9.40 : सुशील कुमार शिंद ने परिवार साथ डाला वोट।
पूर्व गृह मंत्री और कांग्रेस नेता सुशील कुमार शिंदे ने पत्नी उज्जवला और बेटी प्रणति शिंदे के साथ सोलापुर में वोट जाला। प्रणति सोलापुर सेंट्रल सीट से कांग्रेस उम्मीदवार हैं।
#MaharashtraAssemblyPolls: Former Home Minister and Congress leader Sushilkumar Shinde with wife Ujwala and daughter Praniti Shinde cast their votes at a polling booth in Solapur. Praniti Shinde is contesting elections as Congress candidate from Solapur Central. pic.twitter.com/WC917B298U
— ANI (@ANI) October 21, 2019
9.20 : भारी बारिश में मतदान करने पहुंचे लोग।
People arrive to vote amid heavy rain, in Latur. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/JIpUSveGQc
— ANI (@ANI) October 21, 2019
9.10: रवि किशन और पद्मिनी कोल्हापुरी ने किया मतदान।
उत्तरप्रदेश के गोरखपुर से सांसद और अभिनेता रवि किशन ने मुंबई में वोट किया। किशन ने गोरगांव में मतदान किया। वहीं अभिनेत्री पद्मिनी कोल्हापुरी ने अंधेरी पश्चिम में वोटिंग की।
#MaharashtraAssemblyPolls: Actor & BJP MP from Gorakhpur (UP) Ravi Kishan & actress Padmini Kolhapure cast their votes at polling booths in Mumbai's Goregaon & Andheri (West) constituency, respectively. pic.twitter.com/U1tKD18sYM
— ANI (@ANI) October 21, 2019
9.00: सुबह 9 बजे तक मुंबई में 5 प्रतिशत मतदान।
5% polling till 9 am in Mumbai city district's 10 assembly constituencies. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/SoAz0UinLu
— ANI (@ANI) October 21, 2019
8.45 : वोटरों को ले जा रही बस का एक्सीडेंट।
मतदान के बीच पुणे के नजदीक एक दर्दनाक हादसा हो गया है। मुंबई पुणे एक्सप्रेस-वे पर सुबह करीब चार बजे एक बस सड़क किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के परखच्चे उड़ गए। हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई और कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए।
8.28 : सुप्रिया सुले ने किया मतदान।
एनसीपी के नेता सुप्रिया सुले ने बारामती में मतदान किया।
Maharashtra: Senior Nationalist Congress Party (NCP)leader Supriya Sule after casting her vote in Baramati. Her cousin and NCP leader Ajit Pawar is contesting against BJP's Gopichand Padalkar from the constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/unsex40pLC
— ANI (@ANI) October 21, 2019
8.20 : भाजपा-शिवसेना गठबंधन जीतेगा।
केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि, मुझे पूरा विश्वास है कि भाजपा-शिवसेना गठबंधन महाराष्ट्र में 225 सीटों पर जीतेगा। विपक्षी पार्टियां अपनी विश्वसनीयता खो चुकी है। जनता मोदी और फडणवीस के साथ है।
Union Minister Piyush Goyal in Mumbai: I am confident that the BJP-Shiv Sena alliance will win around 225 seats, opposition has lost all credibility and is nowhere in the contest. People are with Modi ji and Fadnavis ji. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/ut0RRhJqyU
— ANI (@ANI) October 21, 2019
8.19 : नितिन गडकरी ने किया मतदान।
केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने अपनी पत्नी कंचन गडकरी के साथ नागपुर में किया मतदान।वोटिंग के बाद उन्होने जनता से अधिक संख्या में मतदान करने का आग्रह किया।
Union Minister Nitin Gadkari and wife Kanchan, after casting their vote in Nagpur. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/b8qLWHLYOi
— ANI (@ANI) October 21, 2019
7.47 : अभिनेत्री शुभा खोटे ने किया मतदान।
अभिनेत्री शुभा खोटे ने मुंबई अंधेरी पश्चिम निर्वाचन क्षेत्र में मतदान किया।
Mumbai: Actress Shubha Khote after casting her vote for the Andheri West constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/mr5ATyZZIY
— ANI (@ANI) October 21, 2019
7.39 : अजीत पवार ने डाला वोट।
एनसीपी के वरिष्ठ नेता और बारामती से उम्मीदवार अजीत पवार ने वोट डाला। पवार बीजेपी के गोपीचंद पाडलकर के खिलाफ चुनाव लड़ रहे हैं।
Maharashtra: Senior Nationalist Congress Party (NCP)leader and candidate from Baramati, Ajit Pawar after casting his vote, he is contesting against BJP's Gopichand Padalkar. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/1FzwYP29Fn
— ANI (@ANI) October 21, 2019
7.27 : पूर्व पुलिस कमिश्नर रिबोरे ने किया मतदान।
मुबंई के पूर्व पुलिस कमिश्नर जूलियो रिबेरो ने वर्ली विधानसभा क्षेत्र में मतदान किया।
Former Mumbai Police Commissioner Julio Ribeiro after casting his vote for the Worli Assembly constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/J1kMViiwkr
— ANI (@ANI) October 21, 2019
7.15 : संघ प्रमुख ने डाला वोट।
आरएसएस प्रमुख मोहन भागवत ने मतदान किया। भागवत ने नागपुर में मतदान किया। उन्होंने लोगों से अधिक संख्या में वोट डालने की अपील की।
Mohan Bhagwat, RSS Sarsanghchalak after casting his vote for the Nagpur Central constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/4F0b6X2oP8
— ANI (@ANI) October 21, 2019
7.07 : मुंबई में वोटर ने किया मतदान।
मुंबई के मालाबार हिल विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 244-250 पर एक वोटर ने मतदान किया।
Mumbai: A voter casts his vote at booth number 244-250 for the Malabar Hill assembly constituency. Mangal Prabhat Lodha for BJP and Heera Devasi for Congress are contesting from this constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/KTTBcwBZ1d
— ANI (@ANI) October 21, 2019
7.01 : पीएम मोदी ने की अपील।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने महाराष्ट्र के वोटरों से अधिक संख्या में मतदान करने की अपील की है। पीएम ने मतदान से पहले ट्विट किया।
आज महाराष्ट्राची जनता पुढील पाच वर्षे कोणाला सरकार चालविण्याची संधी द्यायची हे ठरविणार आहेत.
— Narendra Modi (@narendramodi) October 21, 2019
तेव्हा महाराष्ट्रातील माझ्या सर्व बंधू-भगिनी विशेषत: माझ्या तरुण मित्रांना माझे आवाहन आहे की, आज विक्रमी संख्येने मतदान करून लोकशाहीचा हा उत्सव समृद्ध करावा!
6.15 : मुंबई में मतदान से पहले तैयारियां पूरी करते चुनाव आयोग के अधिकारी।
Mumbai: Preparation underway at booth number 283-284 ahead of polling for the Bandra West assembly constituency. Ashish Shelar from BJP and Asif Zakaria from Congress are contesting from this constituency. #MaharashtraAssemblyPolls pic.twitter.com/NJ5zTgI6U7
— ANI (@ANI) October 21, 2019
संभागीय युवा संवाद: रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कृषि विभाग द्वारा संभागीय युवा संवाद का आयोजन
डिजिटल डेस्क, भोपाल। रबीन्द्रनाथ टैगोर विश्वविद्यालय के कृषि संकाय एवं समर्थ आत्मनिर्भर भारत केन्द्र तथा पशुपालन एवं डेयरी विकास विभाग, म.प्र. शासन के संयुक्त तत्वावधान में संभागीय युवा संवाद का आयोजन किया गया। इस मौके पर पशु चिकित्सा विभाग के संयुक्त संचालक डॉ. एस. के. परनाम विशेष रूप से उपस्थित थे। उन्होंने संभागीय युवा संवाद कार्यक्रम आयोजन के महत्वों पर प्रकाश डाला और विद्यार्थियों से आव्हान किया कि वे पशु चिकित्सा एवं डेयरी विकास विभाग की समस्त योजनाओं में से स्वरोजगार हेतु योजना चुने और विभाग के एक्सपर्ट अधिकारियों का मार्गदर्शन लेकर अपनी इकाई स्थापित करें। वहीं दुग्ध संघ भोपाल से डॉ. अंजली खरे द्वारा छात्रों एवं फैकल्टी सदस्यों को दुग्ध संकलन एवं दुग्ध वितरण गतिविधियों में उपलब्ध स्वरोजगार की संभावनाओं की विस्तृत जानकारी दी तथा उन्हे आगे बढ़ने हेतु प्रोत्साहित किया।
इस अवसर पर डाॅ. परनाम ने विश्वविद्यालय परिसर में विद्यार्थियों हेतु कड़कनाथ मुर्गी की डिमान्स्ट्रेशन इकाई स्थापित करने की इच्छा जताई। अंत में विश्वविद्यालय के छात्र-छात्राओं ने मुख्य वक्ताओं से अनेक प्रश्न किए और संकाओं का समाधान किया। कार्यक्रम के प्रारंभ में विश्वविद्यालय के कृषि संकाय के डीन डॉ. अनिल कुरचानिया द्वारा स्वागत उद्बोधन दिया गया। वहीं अंत में डॉ. अशोक वर्मा, विभागाध्यक्ष ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का समन्वय और मंच संचालन श्री एम.ई. खान द्वारा किया गया।
क्लोजिंग बेल: सेंसेक्स 443 अंक चढ़ा, निफ्टी 15,500 के ऊपर बंद हुआ
डिजिटल डेस्क, मुंबई। मिश्रित वैश्विक संकेतों के बीच देश का शेयर बाजार कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन (23 जून, गुरुवार) बढ़त के साथ बंद हुआ। इस दौरान सेंसेक्स और निफ्टी दोनों ही हरे निशान पर रहे। बंबई स्टॉक एक्सचेंज (BSE) के 30 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 443.19 अंक यानी कि 0.86% की बढ़त के साथ 52,265.72 के स्तर पर बंद हुआ।
वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के 50 शेयरों पर आधारित संवेदी सूचकांक निफ्टी 143.35 अंक यानी कि 0.93% की बढ़त के साथ 15,556.65 के स्तर पर बंद हुआ।
जबकि बैंक निफ्टी में 289.70 अंकों की बढ़त रही एवं इसने 33135 पर समाप्ति दी। निफ्टी के 50 शेयरों में से 45 हरे रंग में बंद हुए जो व्यापक खरीदारी दर्शाते हैं। निफ्टी एनर्जी को छोड़ कर शेष सभी सभी क्षेत्र विशेष में तेजी देखी गयी। निफ्टी ऑटो में सर्वोच्च लाभ रहा। निफ्टी के शेयरों में मारुति, आयशर मोटर, हेरोमोटो तथा एमएंडएम में सर्वाधिक बढत रही जबकि रिलायंस, कोल इंडिया, पावर ग्रिड तथा ग्रासिम में सबसे अधिक गिरावट रही। इंडिया विक्स 20.68 पर 1.97 प्रतिशत की हानि पर बंद हुआ।
तकनीकी आधार पर निफ्टी ने बुलिश कैंडल बनाया है परंतु 21 फोर आवरली मूविंग एवरेज 15647 पर अवरोध का भी सामना किया है जो इस बात का संकेत है कि इस स्तर को पार करने पर अधिक तेजी की चाल देखी जा सकती है। निफ्टी 15200 -15700 की सीमा में ट्रेड कर रहा है, दोनों स्तरों में किसी भी तरफ निफ्टी के उल्लंघन करने पर तेजी या मंदी की किसी दिशा विशेष की चाल बनेगी। निफ्टी ने 50 आवरली मूविंग एवरेज के ऊपर बन्दी दी है जो तेजी आ सकने के संकेत है।
निफ्टी के ओपन इंटरेस्ट डेटा में कॉल में सर्वाधिक ओपन इंटरेस्ट 16000 पर है, पुट में सबसे अधिक ओपन इंटरेस्ट 15500, फिर 15300 पर है। मोमेन्टम संकेतक स्टॉकिस्टिक दैनिक चार्ट पर सकारात्मक क्रॉसओवर के साथ ट्रेड कर रहा है जो निफ्टी में तेजी का द्योतक है। निफ्टी 15200 पर सपोर्ट ले सकता है, तेजी आने पर 15700 एक तात्कालिक अवरोध है। बैंक निफ्टी का सपोर्ट 32300 तथा अवरोध 33800 है। कुल मिलाकर शेयर विशेष की चाल देखी जा सकती है, 15700 के ऊपर निफ्टी में तेजी की रैली आ सकती है। मार्केट गिरावट पर खरीदारी के क्षेत्र में प्रवेश कर रहा है।
पलक कोठारी
रीसर्च एसोसिएट
चॉइस ब्रोकिंग
Source: Choice India
मूवर्स और पैकर्स: कैसे एश्योरशिफ्ट ने भारत में स्थानांतरण के अनुभव को बेहतर बनाया है
डिजिटल डेस्क, भोपाल। देश में बढ़ती जनसंख्या, शैक्षिक प्रगति और मूल तोर से नौकरी के अवसर के कारण, देश के अंदर और विदेश के कई शहरों में, प्रवास करने वाले अन्य शहरों के लोगों की संख्या उल्लेखनीय मत्रा से वृद्धि पाई है।
इस कारण से स्थानांतरण सेवा के मांग में तेजी से वृद्धि हुई। कई पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियों की स्थापना भी हुई है जो घर, कार्यालयों के सामना, कार, बाइक, आदि को स्थानांतरित करने के लिए आवश्यक सेवाएं प्रदान करती हैं। हालांकि, किसी भी नए उत्पाद के साथ, कई नकली और गैर-पेशेवर चलती कंपनि स्थापित होते हैं। धीरे-धीरे भारतीय स्थानांतरण बाजार में इस तरह के कंपनि आकर बेहद कम लागत वाली कोटेशन की पेशकश करके निर्दोष ग्राहकों का शिकार करना शुरू कर दिया। वे गुणवत्ता सेवाओं, अतिरिक्त सहायता आदि जैसे कई वादे करते हैं, लेकिन अंत में अक्सर ग्राहकों के पैसे और सामान लूट लेते हैं।
स्व-चलन के साथ आने वाली कठिनाइयों और जोखिमों को ध्यान में रखते हुए, पेशेवर स्थानांतरण सेवा प्रदाताओं को नियुक्त करने की सलाह दी जाती है लेकिन कंपनी के इतिहास और पृष्ठभूमि की जांच कर लेने के बाद। आपको एक पैकर्स मूवर्स कंपनी के पंजीकरण दस्तावेजों और पहले के ग्राहकों की कई समीक्षाएं पढ़ कर, उनका व्यापक शोध करना चाहिेए। लेकिन सामान्य ज्ञान के अनुसार, दस्तावेज़ीकरण, कंपनी विवरण, कार्यालय स्थान आदि की पुष्टि करना आसान काम नहीं है और पहली बार जांच करने वाले के लिए अत्यधिक समय लग सकता है।
प्रत्येक ग्राहक पहली कोशिश में अपने निकट के ईमानदार पैकर्स एंड मूवर्स कंपनी से संपर्क कर रहा है और बाजार में धोखाधड़ी सेवा प्रदाताओं का खात्मा हो रहा है, यह सुनिश्चित करने के लिए एश्योरशिफ्ट की स्थापना की गई थी।
AssureShift Packers and Movers एक मानक बन गया है यह भारत का सबसे अच्छी ऑनलाइन पैकर्स और मूवर्स निर्देशिका है, जिसमें 25 से अधिक शहरों के शीर्ष पैकर्स और मूवर्स की सूची है। 2017 की शुरुआत में लॉन्च होने के बाद से, एश्योरशिफ्ट ने देश भर में 50,000 से अधिक परिवारों और व्यक्तियों को सफलतापूर्वक स्थानांतरित किया है। हमारे पार्टनर पैकर्स और मूवर्स के पास पर्याप्त अनुभव है और वे घरेलू सामान पैकिंग और मूविंग, कार ट्रांसपोर्टेशन सर्विसेज, बाइक शिफ्टिंग सर्विसेज, ऑफिस शिफ्टिंग आदि जैसे सभी प्रकार के सामानों को स्थानांतरित करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं। हम सुनिश्चित करते हैं इस दौरान हमारी पार्टनर कंपनियां उच्च गुणवत्ता वाली सेवाओं, किफायती शुल्क, समय पर घर से पिकअप और डिलीवरी, पेशेवर व्यवहार जैसे पूर्ण ग्राहक सहायता का आश्वासन दे रही हैं।
एक बार जब ग्राहक पूछताछ फॉर्म भरते हैं, तो मुश्किल से 10 क्लिक के भीतर, एश्योरशिफ्ट निर्दिष्ट स्थानांतरण आवश्यकताओं के अनुसार ग्राहक के निकटतम 3 शीर्ष पैकर्स एंड मूवर्स कंपनियों को संदर्भित करता है। ग्राहक सटीक स्थानांतरण शुल्क प्राप्त करने के लिए प्री-मूव सर्वेक्षण कर सकते हैं और दरों, प्रोफाइल, समीक्षाओं और रेटिंग की तुलना करके सबसे उपयुक्त पैकर्स और मूवर्स कंपनी के साथ सौदा कर रहे हैं।
एश्योरशिफ्ट का 4-चरणीय तरीका एक सुनिश्चित स्थानांतरण के लिए
#1 पूर्ण तरह से बैकग्राउंड की जांच
एक पैकर्स और मूवर्स कंपनी की विश्वसनीयता साबित करने वाले मुख्य कागज-पत्र में से एक यह है कि उनके पास सरकार द्वारा दिए गए आवश्यक पंजीकरण दस्तावेज होना चाहिए। एश्योरशिफ्ट निम्न प्रकार से जाँच करके स्थानांतरण सेवा प्रदाताओं की पूरी गहराई से पृष्ठभूमि का सत्यापन करता है:
- कंपनी जीएसटी पंजीकरण,
- कार्यालय सेटअप, स्थान और प्रमाण,
- ओनर आईडी प्रूफ,
- संपर्क विवरण,
- ग्राहक प्रतिक्रिया के साथ पूर्व कार्य अनुभव,
- Google रेटिंग और समीक्षाएं।
एश्योरशिफ्ट ग्राहकों को परेशानी मुक्त और विश्वसनीय पैकिंग मूविंग सेवाएं प्रदान करने और उनके स्थानांतरण के अंत में 100% संतुष्टि की सुनिश्चित करता है।
#2 बजट के अनुकूल दरों पर सर्वोत्तम मिलान वाली सेवाएं
हमारे पार्टनर पैकर्स एंड मूवर्स के पास रिलोकेशन सेवाओं की एक विस्तृत श्रृंखला प्रदर्शन करने का अच्छा अनुभव है और ग्राहकों की आवश्यकता के अनुसार किसी भी आइटम को स्थानांतरित करने के लिए अच्छी तरह से प्रशिक्षित हैं। वे शुरू से अंत तक पूरी प्रक्रिया को संभालने में सक्षम हैं, यानी, एक अच्छी तरह से नियोजित रणनीति तैयार करना, पैकिंग, लोडिंग, पूरी सुरक्षा के साथ वस्तुओं का परिवहन, और गंतव्य पर अनलोडिंग और अनपैकिंग करना।
युक्ति: भारत में सबसे सटीक पैकर्स और मूवर्स शुल्क प्राप्त करने के लिए (किसी भी आइटम को देश में किसी भी स्थान पर ले जाने के लिए), हमेशा एक भौतिक प्री-मूव सर्वेक्षण अनुरोध करें। जब मूवर्स व्यक्तिगत रूप से वस्तुओं का सर्वेक्षण करते हैं, तो उन्हें सटीक आवश्यकताओं का बेहतर विचार मिलता है और वे स्थानांतरण लागत की अधिक सटीक गणना करने में सक्षम होते हैं।
#3 लाइटनिंग-फास्ट रिस्पांस और एंड-टू-एंड सपोर्ट
एश्योरशिफ्ट ग्राहकों के किसी भी प्रश्न का तुरंत जवाब देकर आपके हर कदम को परेशान मुक्त बनाने के लिए निरंतर काम करता है।
- फॉर्म जमा करते ही ग्राहकों को तुरंत रेफर किए गए मूवर्स की पूरी जानकारी मिल जाएगी।
- हमारे मूवर्स भी जल्दी से स्थानांतरण लागत का अनुमान लगाते हैं या भौतिक पूर्व-चाल सर्वेक्षण के लिए घर भी आ सकते हैं।
- एश्योरशिफ्ट के उपयोग सेआसान इंटरफेस के साथ, कई मूवर्स के विवरणों की तुलना कम समय में आसानी से की जा सकती है (जैसे, चेकिंग शुल्क, सेवाओं की पेशकश, रेटिंग, समीक्षा, आदि)।
साथ ही, एश्योरशिफ्ट सुनिश्चित करता है कि ग्राहकों को पूरी स्थानांतरण प्रक्रिया के दौरान आवश्यक समर्थन मिले, यानी अनुरोध जमा करने के समय से लेकर सामान की अंतिम डोरस्टेप डिलीवरी तक।
# 4 नियमित प्रतिक्रिया और गुणवत्ता संरक्षण
एश्योरशिफ्ट ग्राहकों की पूर्ण संतुष्टि सुनिश्चित करने के लिए काम करता है। ग्राहकों से नियमित फीडबैक लेने से संभावित ग्राहकों को अच्छी तरह से सूचित निर्णय लेने में मदद मिलती है और साथ ही साथ हर दिन काम करने की प्रक्रिया में सुधार होता है। एश्योरशिफ्ट को ग्राहकों द्वारा सामना की स्थानांतरण के समय आने वाली विभिन्न समस्याओं जैसे कि अचानक मूल्य वृद्धि, सामान का नुकसान, स्थानांतरण के दौरान मूवर्स के अनैतिक व्यवहार पता चलता रहता है।
प्राप्त शिकायतों की गंभीरता के आधार पर, एश्योरशिफ्ट सेवा की गुणवत्ता को बनाए रखने के लिए आवश्यक कार्रवाई करता है, :जैसे
- गैर-पेशेवर मूवर्स और पैकर्स को अस्थायी रूप से निलंबित या वेबसाइट से उनके व्यावसायिक प्रोफाइल को स्थायी रूप से हटाकर दंडित करना, साथ ही साथ
- लिस्टिंग में उच्च रैंक मैं रख के शीर्ष प्रदर्शन करने वाली कंपनियों को पुरस्कृत करना ।
निष्कर्ष के तौर पर
एश्योरशिफ्ट समझती है कि कई सारे सामान ले जाना जोखिम भरा हो सकता है और वित्तीय, मानसिक और शारीरिक दबाव पैदा कर सकता है, खासकर बिना किसी पूर्व अनुभव से किया गया हो तो। इसके अलावा, बहुत से ग्राहक वास्तव में भरोसेमंद स्थानांतरण सेवा प्रदाताओं को किराए पर लेने का सही तरीका भी नहीं जानते हैं। और तो और क्योंकि वर्तमान समय में कई धोखाधड़ी करने वाली कंपनियां भी बाजार में स्थापित हैं।
धोखेबाज पैकर्स और मूवर्स को खत्म करने के मिशन के साथ, एश्योरशिफ्ट ने स्थानांतरण कंपनियों के काम काज़ की प्रक्रिया में सुधार लाई हे, और इसके परिणामस्वरूप, भारत में पैकिंग और स्थानांतरित करने की प्रक्रिया में क्रांतिकारी बदलाव आया है। एश्योरशिफ्ट के माध्यम से जाने का सबसे महत्वपूर्ण लाभ यह है कि भरोसेमंद पैकर्स और मूवर्स ढूंढना आसान हो जाता है, और बजट के अनुसार सही कंपनी मिनटों के अंदर मिल जाता है।
खबरें और भी हैं...
दैनिक भास्कर हिंदी: Exit Polls 2019: महाराष्ट्र-हरियाणा में बीजेपी को बहुमत, विपक्ष पूरी तरह धराशायी
दैनिक भास्कर हिंदी: ब्रेक्जिट समझौते पर समयसीमा बढ़ी
दैनिक भास्कर हिंदी: महाराष्ट्र सरकार ने विदर्भ और मराठवाडा को बैकलाग से किया बाहर-सहस्त्रबुद्दे
दैनिक भास्कर हिंदी: महिला टेनिस : लग्जमबर्ग ओपन के पहले दौर में बाहर हुई गॉफ
दैनिक भास्कर हिंदी: चुनाव आयोग की घोषणा, 21 अक्टूबर को सुबह 7 से शाम 6:30 बजे तक एग्जिट पोल पर प्रतिबंध